Anil Kapoor ने किया खुलासा, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ जुदाई में काम करते वक्त क्यों थे नर्वस
Anil Kapoor in Judaai अनिल कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं। अनिल फिलहाल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने लगभग अपने दौर की सभी टॉप एक्ट्रेसेज के साथ काम किया और यादगार फिल्में दीं। नब्बे के दौर में अनिल काफी सक्रिय थे और अलग-अलग जॉनर की फिल्में कर रहे थे।
एक्शन, कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा भी अनिल की लिस्ट में शामिल थे। ऐसी ही एक फिल्म आयी थी जुदाई, जो अनिल के साथ श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की कास्टिंग के लिए चर्चा में रही थी। 1997 में रिलीज हुई फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हुई थी और आज 26 साल का सफर पूरा कर चुकी है।
इस मौके पर अनिल कपूर ने फिल्म की दो तस्वीरें शेयर करके बताया कि श्रीदेवी और उर्मिला के साथ काम करने को लेकर वो नर्वस क्यों थे?
डांस को लेकर नर्वस थे अनिल
अनिल ने अपने ट्वीट में लिखा- उस वक्त जुदाई में काम करने का फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसे चुना। मेरी जोड़ी दो बेहद खूबसूरत महिलाओं के साथ बनायी गयी थी- श्री और उर्मिला, और मुझे अभी भी याद है कि श्री जी और उर्मिला के साथ नाचते वक्त मैं कितना नर्वस था। दोनों ही अद्भुत डांसर हैं।
यह भी पढ़ें: Box Office- पैनडेमिक के बाद इन 12 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर आये अच्छे दिन, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थी पहली हिट
तेलुगु फिल्म का थी रीमेक
जुदाई का निर्देशन राज कंवर ने किया था। यह 1994 की तेलुगु फिल्म शुभग्लनम का आधिकारिक रीमेक थी, जिसमें जगपति बाबू, आमनी और रोजा ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया था। फिल्म के नैरेशन को अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी। फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। 1997 की यह आठवीं हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को 2018 में हुआ था।
फिल्म की कहानी एक लालची पत्नी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पैसे के लिए अपने पति को दूसरी शादी करने के लिए मना लेती है और फिर इसके परिणाम सामने आते हैं। फिल्म का संगीत हिट रहा था, जो नदीम-श्रवण ने दिया था।
अनिल कपूर इन दिनों डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। अनिल ने अपने करियर में एंटी हीरो के किरदार तो निभाये हैं, मगर नकारात्मक किरदारों में ज्यादा नजर नहीं आये हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।