Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: पैनडेमिक के बाद इन 12 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर आये अच्छे दिन, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी थी पहली हिट

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 07:49 PM (IST)

    11 Most Successful Films At Box Office After Pandemic बड़ी-बड़ी फिल्मों का ढेर हो जाना ट्रेड के लिए चिंता का विषय है क्योंकि जिस तरह कोई भी फिल्म अचानक चल जाती है या पिट जाती है उससे पैटर्न नहीं बन पा रहा।

    Hero Image
    12 Most Successful Films At Box Office After Pandemic. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है। 24 फरवरी को रिलीज हुई सेल्फी ओपनिंग वीकेंड में महज 10 करोड़ के आसपास ही जुटा सकी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इस तरह पिट जाना ट्रेड के लिए निराशाजनक होने के साथ हैरान करने वाला भी है। इससे पहले कार्तिक आर्यन की शहजादा ढेर हो चुकी है। 2023 में शाह रुख खान की पठान ने जरूर बॉक्स ऑफिस को सम्भाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी फिल्मों को लेकर यह अनिश्चितता पैनडेमिक के बाद से ही बनी हुई है। 2020 में मार्च के बाद सिनेमाघर बंद होने की वजह से फिल्में रिलीज नहीं हुईं। 2021 में भी सिनेमाघरों में कोविड प्रोटोकॉल के चलते पूरी या आंशिक तालाबंदी रही, जिससे फिल्मों की रिलीज सालभर प्रभावित रही। बहुत कम फिल्में रिलीज हुईं।

    सूर्यवंशी की सफलता ने बढ़ायीं उम्मीदें

    पैनडेमिक के बाद पैदा हुई इस अनिश्चितता के बीच जिस हिंदी फिल्म ने इंडस्ट्री की उम्मीदों को परवान चढ़ाया, वो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ही थी। 2021 में दिवाली के बाद रिलीज हुई फिल्म ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 195 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।

    यह भी पढ़ें: March Movies Releasing In Cinemas- मार्च में सिनेमाघरों में आ रहीं इतनी बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में

    रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म उनके कॉप यूनिवर्स की एक कड़ी थी। अक्षय ने पुलिस अफसर का रोल निभाया था और पहली बार रोहित के निर्देशन में काम किया था। कटरीना कैफ फीमेल लीड थीं। अजय देवगन और रणवीर सिंह ने फिल्म में कैमियो किये थे। हालांकि, 2021 में सूर्यवंशी के बाद रिलीज हुईं सभी हिंदी फिल्में फ्लॉप रही थीं।

    2022 में जारी रहा खराब प्रदर्शन

    कुछ यही पैटर्न 2022 में भी जारी रहा और गिनती की फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकीं। खुद अक्षय की सारी फिल्में फ्लॉप रहीं। जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, उनमें दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ हॉलीवुड फिल्में भी शामिल थीं। कुछ सीक्वल्स थे तो कुछ फ्रेश स्टोरीज थीं।

    नवम्बर 2021 से फरवरी 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नतीजे देखें तो इन 10 फिल्मों ने शानदार कमाई करने के साथ दर्शकों को प्रभावित किया। 

    हिंदी फिल्में

    • सूर्यवंशी- 195 करोड़
    • दृश्यम 2- 241 करोड़
    • भूल भुलैया 2- 185 करोड़
    • गंगूबाई काठियावाड़ी- 128 करोड़
    • द कश्मीर फाइल्स- 252 करोड़
    • ब्रह्मास्त्र पार्ट-1- 244 करोड़
    • पठान- 508 करोड़

    साउथ फिल्में

    • पुष्पा पार्ट 1- तेलुगु फिल्म- 106 करोड़
    • आरआरआर- तेलुगु फिल्म- 277 करोड़
    • केजीएफ 2- कन्नड़ फिल्म- 434 करोड़
    • कांतारा- कन्नड़ फिल्म- 81 करोड़
    • कार्तिकेय 2- कन्नड़ फिल्म- 30 करोड़

    दर्शकों को नहीं जम रहे रीमेक्स?

    साउथ की फिल्में जहां हिंदी बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, साउथ फिल्मों के रीमेक्स को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अक्षय की सेल्फी मलयालम हिट ड्राइविंग लाइसेंस का आधिकारिक रीमेक है, वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमुलु का आधिकारिक रीमेक है। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकीं। 

    यह भी पढ़ें: Run Baby Run OTT Release Date- डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस तारीख को हिंदी में आएगी 'रन बेबी रन'