Run Baby Run OTT Release Date: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस तारीख को हिंदी में आएगी 'रन बेबी रन'
Run Baby Run OTT Release Date And Trailer साउथ सिनेमा की बढ़ती डिमांड के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दक्षिण भारत की खूब फिल्में स्ट्रीम की जा रही हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही फिल्म किसी ना किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Run Baby Run Release Date and Trailer on OTT: दक्षिण भारतीय फिल्मों की उत्तर भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। खासकर, बाहुबली फिल्मों के बाद से साउथ सिनेमा के चाहने वालों की संख्या हिंदी बेल्ट में भी काफी बढ़ चुकी है। इसीलिए ज्यादातर साउथ फिल्में हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाती रही हैं।
जो सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज नहीं हो पातीं, वो ओटीटी पर हिंदी डब के साथ उतारी जाती हैं। इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुईं लगभग सभी प्रमुख साउथ फिल्में ओटीटी स्पेस में आ चुकी हैं।
10 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
तमिल फिल्म रन बेबी रन ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो 3 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आने वाली है। मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने जानकारी दी कि रन बेबी रन 10 मार्च को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
रन बेबी रन एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे समीक्षकों ने भी अच्छी रेटिंग दी थी। जियेन कृष्णकुमार निर्देशित फिल्म में आरजे बालाजी, ऐश्वर्या राजेश और ईशा तलवार ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। यह इनवेस्टिगेटिव फिल्म है, जिसमें एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत की तफ्तीश की जाती है।
ओटीटी पर आ चुकीं ये साउथ फिल्में
इससे पहले पोंगल के मौके पर रिलीज हुईं तमिल फिल्में थुनिवु और वारिसु ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ चुकी हैं। थुनिवु नेटफ्लिक्स पर तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम की जा चुकी है। यह हाइस्ट एक्शन फिल्म है, जिसमें अजीत कुमार ने लीड रोल निभाया है।
वारिसु तमिल, तेलुगु, मलायमल और कन्नड़ भाषाओं में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। हिंदी में फिल्म 8 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल्स निभाये हैं। मार्च में ओटीटी पर और भी कई दिलचस्प फिल्में आने वाली हैं, जिनकी ओटीटी रिलीज डेट नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जानी जा सकती है।
23 फरवरी को तेलुगु फिल्म वीर सिम्हा रेड्डी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। यह हिंदी में भी स्ट्रीम की गयी है। बालकृष्ण ने फिल्म में लीड रोल निभाया है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आयी थी। कुछ दिनों पहले प्राइम वीडियो पर सामंथा रूथ प्रभु की यशोदा स्ट्रीम हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।