Helen की पार्टी में सिंदूर लगाकर गईं Rekha, कभी इसी वजह से जया बच्चन के आंखों में आ गए थे आंसू
दिग्गज अदाकारा रेखा (Rekha) सलीम खान की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेलेन की 87वीं बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान 71 साल की एक्ट्रेस ने अपने लुक से 50 साल पुरानी याद ताजा कर दी है जिसकी वजह से फिल्मी गलियारों में खूब हलचल पैदा हुई थी।

मांग में सिंदूर लगाकर पार्टी में पहुंचीं रेखा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेखा और उनकी मांग में लगा सिंदूर हमेशा से लाइमलाइट में रहा है। बिना शादी किए और पति के न होते हुए वह हमेशा मांग में सिंदूर लगाए हुए दिखाई देती हैं। हाल ही में एक बार फिर रेखा ने मांग में सिंदूर लगाकर एक पार्टी में शरीक हुईं।
दरअसल, आज सलमान खान की सौतेली मां और सलीम खान की दूसरी पत्नी व एक्ट्रेस हेलेन (Helen) 87 साल की हो गईं। हर साल की तरह इस बार भी हेलेन के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की गई, जहां रेखा भी शामिल हुईं।
मांग में सिंदूर लगाकर पार्टी में पहुंचीं रेखा
रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह हेलेन की पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी के साथ मस्ती करते हुई दिखीं। फोटोज क्लिक कराने के बाद रेखा ने पैप्स से कैमरा लिया और खुद फोटोग्राफी करने लगीं। फिर वह अपनी टीम के साथ दौड़ती हुई वेन्यू में चली गईं।
इस दौरान रेखा ने अपना लुक बहुत कैजुअल रखा। वह ब्लैक जंपसूट में दिखीं, जिसे उन्होंने ब्लू जैकेट और अपने स्टेटमेंट ब्लैक शेड्स के साथ पहना। उनके लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज मांग में लगा सिंदूर था। कैजुअल लुक के साथ भी वह मांग में सिंदूर लगाना नहीं भूलीं। वीडियो सामने आते ही कई लोगों ने पूछा कि उन्होंने आखिर मांग में सिंदूर क्यों लगाया है?
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Rekha Birthday: 7 अफेयर, 1 शादी...फिर भी अकेली हैं रेखा, रहस्यमयी बंगले को बनाया अपना आशियाना!
रेखा का सिंदूर देख रो पड़ी थीं जया?
रेखा ने पहली बार अपनी मांग में सिंदूर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में लगाया था। 1980 में शादी के फंक्शन में रेखा मांग में सिंदूर लगाए पहुंच गई थीं और उन्हें देख हर कोई दंग रह गया था। उस वक्त रेखा ने शादी नहीं की थी और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग उनके अफेयर के चर्चे थे। कहा जाता है कि रेखा को इस लुक में देखा जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए थे।
रेखा मांग में सिंदूर क्यों लगाती हैं?
रेखा तब से सिंदूर लगा रही हैं, जब उन्होंने शादी भी नहीं की थी। साल 1990 में उन्होंने मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन वह उनसे चंद महीनों में अलग हो गई थीं और अब वह इस दुनिया में भी नहीं हैं। हालांकि, आज भी रेखा मांग में सिंदूर लगाती हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई थी। उनका कहना था कि उनके होमटाउन में सिंदूर लगाना महज फैशन है और वह पहली बार यानी ऋषि-नीतू की शादी में इसलिए सिंदूर लगाकर पहुंची थीं, क्योंकि वह सीधे सेट से आई थीं और वह चेंज नहीं कर पाईं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।