Move to Jagran APP

Khiladi:रवि तेजा के दिवानों के लिए खुशखबरी, फिल्म 'खिलाड़ी' 11 फरवरी को अब हिंदी में भी होगी रिलीज

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रवि तेजा के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए बिलकुल तैयार हैं और 11 फरवरी को हिन्दी में भी रिलीज होने जा रही है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sat, 05 Feb 2022 02:36 PM (IST)Updated: Sat, 05 Feb 2022 02:36 PM (IST)
Pen studio social media account post, Twitter

नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्मों का डंका पूरे देश में बज रहा है। लोगों को साउथ फिल्मों की कहानी और उनका जबरदस्त एक्शन बहुत पसंद आ रहा है। यहां तक के फिल्मों के डायलॉग और गानें इतने बेहतरीन होते है कि लोगों के जहन में बस जाते हैं। वसंत पंचमी के मौके पर साउथ फिल्मों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'खिलाड़ी' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने जा रही है।

loksabha election banner

तीन दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्मों में सक्रिय रवि तेजा की लोकप्रियता को देखकर उनकी फिल्म 'खिलाड़ी' को अब हिंदी भाषा में रिलीज करने का फैसला किया गया है। पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में रवि तेजा पूरी तरह से अलग भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म को जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और ए स्टूडियोज के सहयोग से निर्मित किया गया है। यह यूनिवर्सल स्टोरी के साथ एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रवि तेजा का डबल रोल होगा।

फिल्म को हिंदी में रिलीज करने पर जयंतीलाल गडा कहते हैं, "जैसे-जैसे समय बदला है, लोगों में ओरिजनल कंटेट की मांग बढ़ी है, क्योंकि दर्शक फिल्म को उसके प्योर फार्म में देखना पसंद करते हैं। भारत भर में रवि तेजा की लोकप्रियता के साथ फिल्म 'खिलाड़ी' की कहानी बेहद मनोरंजक है। इसलिए पेन स्टूडियोज को लगा कि उनकी फिल्म को हिंदी भाषा में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए।''

रवि तेजा ने साउथ फिल्मों में एक अलग पहचान बनाई है, उनकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फिल्म आते ही छा जाती है। फिर भी अब तक रवि तेजा की कोई फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज नहीं की गई है। लेकिन हिंदी में डब उनकी कई मूवी टेलीविजन और यूट्यूब पर दिखती रही है। ये पहला मौका होगा जब रवि तेजा की कोई फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही है। लिहाजा इसे रवि तेजा का हिंदी डेब्यू कहा जा रहा है।

रवि तेजा की फिल्में 'किक', 'राजा: द ग्रेट', 'बंगाल टाइगर', 'विक्रमारकुडु' जैसी फिल्में जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी भी सिंगल स्क्रीन्स पर ऑडियंस को खूब पसंद आएगी। 'खिलाड़ी' के बाद रवि तेजा 'रामाराव ऑन ड्यूटी' में दिखाई देंगे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.