Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में Katrina Kaif का स्नान वीडियो बनाने वाले शख्स पर भड़कीं Raveena Tandon, कहा- 'यह वाहियात है'

    पिछले महीने पहले कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ गई थीं और संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। संगम में स्नान के दौरान वह भीड़ से घिर गई थीं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दो शख्स स्नान करते हुए उनका वीडियो बना रहे हैं। इस पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने गुस्सा निकाला है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Mar 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    कटरीना कैफ का स्नान वीडियो देख भड़कीं रवीना टंडन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल महाकुंभ में स्नान करने बड़े-बड़े सितारे आए। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर तमन्ना भाटिया और राजकुमार राव समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। छावा के प्रमोशन में व्यस्त विक्की कौशल को छोड़कर कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी अपनी सासू मां के साथ महाकुंभ गईं और संगम में स्नान किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ के महाकुंभ से तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की सास के साथ महाकुंभ यात्रा की तारीफ की, वहीं एक वीडियो में उन्हें फोटोग्राफर्स और फैंस से घिरा हुआ देखा गया। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें दो शख्स कटरीना का स्नान करते हुए वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। यहां तक कि, रवीना टंडन भी अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं।

    शख्स ने कटरीना का स्नान करते हुए बनाया वीडियो

    दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि दो शख्स हंसते हुए कटरीना का स्नान करते हुए वीडियो बना रहे हैं। एक शख्स कह रहा है, "यह मैं हूं, ये मेरा भाई है और वहां कटरीना हैं।" इस दौरान एक्ट्रेस अपनी सास के साथ संगम में डुबकी लगा रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "दुनिया भर से हर कोई महाकुंभ में शामिल हुआ और बॉलीवुड सितारे भी इससे अलग नहीं थे, प्रशंसा एक बात है, निजता का हनन दूसरी बात, हालांकि 'मामा' (इंस्टाग्राम पेज) उत्साह को समझती हैं लेकिन क्या कभी-कभी उन्हें ऐसा करने देना चाहिए?"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mamaraazzi (@mamaraazzi)

    यह भी पढ़ें- Mahakumbh: अक्षय-कैटरीना ने संगम में लगाई डुबकी, एक्ट्रेस बोलीं- भाग्यशाली हूं, जो यहां आई... बहुत सुंदर जगह है

    रवीना ने निकाली भड़ास

    इंस्टाग्राम पेज ममराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख कटरीना के फैंस शख्स पर बुरी तरह भड़क गए। रवीना टंडन ने भी कमेंट कर उनकी क्लास लगाई है। एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा, "यह वाहियात है। ऐसे लोगों ने उस पल को खराब कर दिया जो पीसफुल और मीनिंगफुल होना चाहिए था।"

    रवीना टंडन के अलावा बाकी फैंस भी शख्स की कटरीना का स्नान वीडियो बनाने पर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "फिर कहते हैं वीआईपी घाट क्यों बनाया है।" एक ने कहा, "यह दुखद और परेशान करने वाला है।" एक ने कहा, "इसी वजह से सेलिब्रिटी को वीआईपी ट्रीटमेंट की जरूरत होती है।"

    यह भी पढ़ें- Katrina Kaif के बाद प्रीति जिंटा ने भी संगम में लगाई डुबकी, फिर भी एक्ट्रेस का दिल है इस बात से दुखी