Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में बहुत शैतान थीं Rasha Thadani, इन आदतों की वजह से मां Raveena Tandon से पड़ते थे थप्पड़

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 06:36 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रवीना की बेटी ने आजाद फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। इसमें उनके अभिनय की सराहना की गई। अब राशा ने अपनी मां के साथ रिश्ते की मजबूती को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया है कि बचप में उन्हें डांट भी पड़ती थी।

    Hero Image
    राशा थडानी को बचपन में मां रवीना टंडन से पड़ते थे थप्पड़ (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के पॉपुलर स्टार्स के बच्चे भी उनकी तरह चर्चा में रहते हैं। इसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का नाम भी शामिल है। फैंस उन्हें रवीना की कार्बन कॉपी बताते हैं। वहीं, उनकी खूबसूरती की तारीफ भी काफी ज्यादा की जाती है। हाल ही में राशा ने अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन की फिल्म आजाद से बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें उनके अभिनय को तारीफ मिली है। इतना ही नहीं, फिल्म के गाने उई अम्मा से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस को उनका डांसिंग स्टाइल अच्छा लगा है। अब राशा ने खुलासा किया है कि वह बचपन में बहुत शरारती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवीना टंडन की बेटी आजाद के जरिए लोगों के बीच अपनी पहचान कायम करने में काफी हद तक सफल रही हैं। राशा के फैंस तो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भी अपनी मां की तरह डेब्यू फिल्म से ही लोगों का दिल जीत लिया है।

    राशा ने रवीना टंडन को बताया कूल मॉम

    आजाद फिल्म के प्रमोशन के दौरान राशा थडानी की मासूमियत खूब देखने को मिली, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वह बचपन में हद से ज्यादा शरारती थीं। इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत करते हुए राशा ने अपनी मां रवीना टंडन के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने रवीना को अपनी बेस्ट फ्रेंड और कूल मॉम बताया है। आमतौर पर बचपन में सभी शरारतें करते हैं और फिर माता-पिता से डांट भी पड़ती है। ऐसा ही कुछ राशा के साथ भी उनके बचपन के दिनों में होता था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Azaad OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर डेब्यू करेंगे अजय देवगन के भांजे अमन, ऑनलाइन कहां स्ट्रीम होगी आजाद?

    राशा ने कहा, 'कभी भी जब भी मैं गलत होती हूं, तो मम्मी मुझे सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा हर मामले में मेरा साथ दिया है।' रवीना के बारे में राशा का कहना है कि बचपन में उनकी मम्मी थोड़ी सख्त जरूर थीं, लेकिन जब वह 14 साल की हुई, तो उनकी मां काफी रिलैक्स हो गईं।

    बचपन में पड़ते थे राशा को थप्पड़

    राशा ने बचपन से जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर करते हुए कहा, 'उम्मीद है कि मैंने 14 साल की उम्र तक सबकुछ सीख लिया होगा, लेकिन अगर नहीं सीखा होता तो डांट पड़ती थी। बचपन में तो मुझे कई बार थप्पड़ भी पड़े हैं। जब मैं नाखून चबाती थी, तो मम्मी मुझे टोकते हुए हाथ पर थपथपा कर कहती थीं, 'रुक जाओ, मत करो'। ऐसी कई आदतें थीं, जिनके लिए रोका जाता था। हर मां ऐसा जरूर करती है।'

    Photo Credit- Instagram

    राशा ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'बचपन में तो मैं बहुत ज्यादा शरारती थी। घर में इतनी ज्यादा मस्ती करती थी कि मम्मी और पापा देखकर बिल्कुल हैरान रह जाते थे। उन्होंने अपनी एक आदत बताते हुए कहा, अगर मम्मी कहती थीं कि राशा ये काम नहीं करना है, तो मैं 'ठीक है मम्मा' कह देती थी और कुछ देर बाद ही वह काम कर देती।'

    ये भी पढ़ें- मां Raveena Tandon से पहले राशा थडानी पा लेंगी शोहरत, डेब्यू फिल्म से मचाएंगी धूम?