Mahakumbh: अक्षय-कैटरीना ने संगम में लगाई डुबकी, एक्ट्रेस बोलीं- भाग्यशाली हूं, जो यहां आई... बहुत सुंदर जगह है
Maha Kumbh में कई बॉलीवुड के सिलिब्रिटिज ने संगम में डुबकी लगाई। रविवार को सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ महाकुंभ पहुंचीं थीं। उन्होंने भी गंगा स्नान किया था। सोमवार को कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार ने संगम में स्नान किया। कैटरीना ने कहा कि वह महाकुंभ में आकर बहुत खुश हैं। ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें यहां आने का मौका मिला।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ में देश-विदेश के करीब 62 करोड़ लोग अब तक डुबकी लगा चुके हैं। कई बड़े सेलेब्स भी शिरकत कर चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कैटरीना कैफ, एक्टर अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने भव्य कुंभ का नजारा देखा और संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
इससे पहले रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने पति के साथ महाकुंभ पहुंचीं थीं। उन्होंने भी गंगा स्नान किया था। सोनाली बेंद्रे ने महाकुंभ की खूबसूरत फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो कि अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
कैटरीना कैफ ने स्वामी का लिया आशीर्वाद
बता दें कि कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी सास भी मौजूद रहीं।
#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आई। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है..."#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/RspWt4jn3y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है।"
देखें कुछ तस्वीरें-
अक्षय कुमार ने भी लगाई डुबकी
अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मीडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं... इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।"
#WATCH | Actor Akshay Kumar takes a holy dip in Sangam waters during ongoing #Mahakumbh in UP's Prayagraj pic.twitter.com/rHRM1XrEB0
— ANI (@ANI) February 24, 2025#WATCH प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं...इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं… https://t.co/s77O2xmCgf pic.twitter.com/SktOFIo4Xi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
सोनाली बेंद्रे पति संग महाकुंभ पहुंची थीं
महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
पावन संगम के तट पर महाकुंभ का विराट स्वरूप दुनिया देख रही है। आस्था के सबसे केंद्र महाकुंभ में अब तक देश और दुनिया से 62.06 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। मेला महाशिवरात्रि यानी 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा। सिर्फ दो दिन और बचे हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।