Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katrina Kaif के बाद प्रीति जिंटा ने भी संगम में लगाई डुबकी, फिर भी एक्ट्रेस का दिल है इस बात से दुखी

    महाकुंभ के आखिरी स्नान पर प्रीति जिंटा ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने अध्यात्म से जुड़ी कुछ बातों और अनुभूतियों की बात की है। एक्ट्रेस ने बतााय कि वह तीसरी बार महाकुंभ आ रही हैं और इस दौरान उन्होंने क्या अलग महसूस किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अभिनेत्री कटरीना कैफ का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 26 Feb 2025 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    प्रीति जिंटा और कटरीना कैफ पहुंचे महाकुंभ (Photo: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने तीसरी बार महाकुंभ मेले में स्नान किया। उन्होंने अपने इस अनुभव को जादुई, दिल को छू लेने वाला और थोड़ा दुखद बताया।

    दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने उत्सव की उनकी यात्रा को दिखाया गया जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। एक्टर ने कैप्शन में अपना अनुभव बयां किया है।

    प्रीति जिंटा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

    प्रीति जिंटा ने लिखा- 'कुंभ मेले में यह मेरा तीसरा मौका था और यह जादुई, दिल को छूने वाला, थोड़ा दुखद था। जादुई इसलिए क्योंकि मैं चाहे जितनी भी कोशिश कर लूं, मैं यह नहीं बता सकती कि मुझे कैसा महसूस हुआ। दिल को छूने वाला इसलिए क्योंकि मैं अपनी मां के साथ गई थी और यह उनके लिए दुनिया से बढ़कर था। दुखद इसलिए क्योंकि मैं जीवन और मृत्यु के विभिन्न चक्रों से मुक्त होना चाहती थी, लेकिन मुझे जीवन और आसक्ति के द्वंद्व का एहसास हुआ।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: माथे पर तिलक-गले में माला, भक्ति में लीन हुईं Preity Zinta; महाकुंभ से शेयर की खास तस्वीर!

    मैं अपने बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं - प्रीति

    उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि क्या मैं अपने परिवार, अपने बच्चों और अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए तैयार हूं? नहीं! मैं तैयार नहीं हूं। यह बहुत ही भावुक और विनम्र करने वाला होता है, जब आपको यह एहसास होता है कि आसक्ति के तार मजबूत और शक्तिशाली हैं और चाहे आपकी आसक्ति कुछ भी हो, आखिरकार आपकी आध्यात्मिक यात्रा और आगे की यात्रा अकेले ही होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by बनारसी_वेla (@banarasi_vella)

    भीड़ में फंस गईं कटरीना

    वहीं कटरीना कैफ भी अपनी सासू मां के साथ संगम में डुबकी लगाने पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें भीड़ के बीच फंसे हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में कटरीना संगम पर पुजारियों और साधुओं के निर्देशानुसार अनुष्ठान करते और मंत्रों का जाप करते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद उन्होंने पवित्र जल में डुबकी लगाई और दिव्य आशीर्वाद मांगा। लेकिन इस दौरान कई सारे पुरुष से वो घिरी हुई दिखाई दीं जो अपने फोन में उन्हें रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहे थे। यूजर्स इन लोगों की बहुत आलोचना कर रहे हैं। ऑनलाइन इसको लेकर काफी डिबेट हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: '12 साल पहले मेरे पास...' Preity Zinta ने 18 करोड़ के लोन माफ करने के आरोप पर तोड़ी चुप्पी