माथे पर तिलक-गले में माला, भक्ति में लीन हुईं Preity Zinta; महाकुंभ से शेयर की खास तस्वीर!
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने मन की बात को बगैर किसी डर के खुलकर कहने के लिए जानी जाती हैं। अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट चर्चा में आ गई है जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट को देखकर लोगों को लग रहा है कि वे प्रयागराज पहुंच चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रीति जिंटा (Preity Zinta) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों से ज्यादा एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट की चर्चा चलती है। हाल ही में उन्होंने ट्रोलर्स की क्लास लगाते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि अगर कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करता है, तो उन्हें अंधभक्त क्यों कहा जाता है। इसके बाद अब एक्ट्रेस भक्ति में लीन नजर आई हैं। माथे पर तिलक और गले में माला पहने हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालु समेत फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। आज अक्षय कुमार से लेकर कटरीना कैफ अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचीं। इसके बाद अब महाकुंभ पर प्रीति जिंटा की पोस्ट सामने आई है।
सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फोटो अपलोड की है। इसमें वह भक्ति में लीन नजर आईं। एक्ट्रेस की पोस्ट के कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सभी रास्ते प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाते हैं। सत्यम शिवम् सुंदरम्।' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में महाकुंभ और प्रयागराज भी लिखा है।
ये भी पढ़ें- हीरोइन ने कर दिया था रिजेक्ट, बुरी तरह टूट गए थे Rakesh Roshan; ऋतिक की 'कोई मिल गया' के सीन में छलका था दर्द
All roads lead to the Maha Kumbh at Prayagraj 🙏🔱🙏 सत्यम शिवम् सुंदरम् ❤️ ting ! pic.twitter.com/oKR1ihx260
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 24, 2025
यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा, यूपी में आपका स्वागत है। दूसरे ने कहा, इस वजह से आप हमारी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं। वहीं, ज्यादातर यूजर्स हर हर महादेव के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, प्रीति जिंटा ने अपनी पोस्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने प्रयागराज में पहुंचकर त्रिवेणी में स्नान किया है या नहीं। बता दें कि साल 2013 में भी प्रीति महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंची थीं और अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट से भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उन्होंने प्रयागारज से ही शेयर की है।
Photo Credit- Instagram
अक्षय कुमार ने सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया
अक्षय कुमार ने आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इसके बाद उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शानदार प्रबंधन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 2019 में लोगों को थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन इस बार सब कुछ बेहतर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।