'PM की तारीफ करते हैं तो आप भक्त हैं', किस बात पर इतना बिफर गईं Preity Zinta, जानें पूरा मामला
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं प्रीति जिंटा भले ही अब फिल्मों में कम नजर आती हो मगर अक्सर वो अपनी आईपीएल टीम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। मगर इस बार अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर करते हुए बढ़ती ट्रोलिंग पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। आइए बताते हैं आखिर ये सब कब और कैसे शुरू हुआ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्मों में अभिनय के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
पोस्ट में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग और टॉक्सिक मेंटेलिटी पर सवाल खड़े किए हैं। प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लोगों को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीखना चाहिए और ऑनलाइन स्वस्थ चर्चाओं को बढ़ावा देना चाहिए।
ऑनलाइन बढ़ती ट्रोलिंग से परेशान हैं प्रीति
प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? हर कोई इतना संदेहवादी क्यों हो गया है? अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं!' अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं, न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए!" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है।
Photo Credit- Instagram
प्रीति जिंटा ने लोगों को 'शांत रहने' और सोशल मीडिया पर अधिक सकारात्मक और स्वस्थ चर्चाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां विचारों का आदान-प्रदान सम्मानपूर्वक किया जाए, न कि बिना वजह की ट्रोलिंग और नफरत फैलाई जाए।
शादी पर खड़े किए सवालों पर जवाब
ट्रोल्स को जवाब देते हुए प्रीति ने अपनी शादी, जिस पर लोग अक्सर सवाल खड़े करते हैं को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'अब मुझसे यह मत पूछिए कि मैंने जीन से शादी क्यों की। मैंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं। क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है। अगर आपको पता है, तो आपको पता है।' जब एक यूजर ने मशहूर हस्तियों को सलाह दी कि उन्हें ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
What’s happening to people on social media? Everyone has become so cynical. If one talks about their first chat with an AI Bot then people presume it’s a paid promotion, if you appreciate ur PM then you are a bhakt & god forbid, if you are a proud Hindu or Indian 🇮🇳then ur an…
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 21, 2025
ये भी पढ़ें- Chaava के कवि कलश को इस बड़ी फिल्म में ऑफर हुआ था लीड रोल, एक गलतफहमी की वजह से Kartik Aaryan के पास चली गई फिल्म
Photo Credit- Instagram
यूजर की बातों का ऐसा जवाब
एक्ट्रेस ने अगले पोस्ट में यूजर की बातों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आप लोग ये भूल गए हैं कि हम तकनीक के साथ बड़े नहीं हुए हैं, इसलिए ये एलियन की तरह लग रहा है और एआई के प्रति मेरे अंदर काफी जिज्ञासा है। मैं असल बातचीत को अहमियत देती हूं और मुझे ऑनलाइन आने का वक्त ही नहीं मिलता क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों के साथ मसरूफ रहती हूं। पहले हम बहुत बढ़िया चैट करते थे। हम कोई विषय चुनते थे और सभी उस टॉपिक पर बात करते थे। उम्मीद है कि जब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा, तो मैं उन चैट पर वापस आऊंगी।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।