Lin Laishram Birthday: 'शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा...', Randeep Hooda ने पत्नी लिन के लिए किया मजेदार पोस्ट
Lin Laishram Birthday आज अभिनेत्री लिन लैशराम का जन्मदिन हैं। इस खास मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी लिन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपनी लेडी लव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। रणदीप का कहना है कि लिन के आने से उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता कहां से शुरू हुआ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda Wife Lin Laishram Birthday: रणदीप हुड्डा ने पिछले महीने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही रणदीप और लिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहे हैं। इस बीच रणदीप ने अपनी पत्नी लिन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं।
रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम के बर्थडे पर किया पोस्ट
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी लिन लैशराम के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में वह लिन के साथ बाइक पर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लगता है कि ये दोनों के डेटिंग के दौरान की हैं। एक तस्वीर रणदीप और लिन के वेडिंग रिसेप्शन की है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में Randeep Hooda ने दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, नितिन गडकरी, सुरेश रैना समेत पहुंची ये हस्तियां
लिन के आने के बाद बदल गई रणदीप की जिंदगी
फोटोज को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने एक मजेदार कैप्शन दिया है। एक्टर ने लिन के लिए लिखा, "शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा। हाईवे से लेकर इस रास्ते तक, हमने एक लम्बा सफर तय किया है। मिसेज को जन्मदिन की बधाई। सीरियसली कहूं तो उस वक्त मुझे नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी, वो भी अच्छे के लिए। तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर धन्य हो गया हूं। आपकी वजह से जिंदगी में स्थिरती और शांति आ गई है, जिसकी जरूरत थी। लव यू ऑलवेज।"
कौन हैं लिन लैशराम?
मणिपुर की रहने वालीं लिन लैशराम एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। वह फिल्म ओम शांति ओम में नजर आ चुकी हैं। वह मेरी कॉम में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह रंगून, उम्रिका, जाने जां जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं। इसके अलावा लिन ने कई टीवी शोज को होस्ट किया है। बात करें बिजनेस की तो लिन Shamooo Sana के नाम से एक ज्वेलरी ब्रांड चलाती हैं।
रणदीप और लिन ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुर रीति-रिवाज से इम्फाल में शादी रचाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।