Randeep Hooda ने पत्नी lin laishram संग हरियाणवी गाने पर किया डांस, आपने देखा क्या ये वीडियो
Randeep Hooda And lin laishram Haryanvi Dance रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बीते महीने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से मणिपुर में तैमेई रीति-रिवाजो से शादी रचाई। शादी के बाद इस कपल की कई फोटोज और वीडियो सामने आए। वहीं अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये कपल सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda And lin laishram Haryanvi Dance: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से मणिपुर में तैमेई रीति-रिवाजो से शादी रचाई थी।
शादी के बाद इस कपल ने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी की। फंक्शन के सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हुए। वहीं अब रणदीप और लिन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कपल सपना चौधरी के गाने पर थिरकता दिखाई दे रहा है।
लिन और रणदीप का हरियाणवी डांस
इस वीडियो को रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की वाइफ और एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ है। इस वीडियो में रणदीप अपने हरियाणवी अंदाज में नजर आ रहे है। वह सपना चौधरी के फेमस गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर अपने कुछ मणिपुर दोस्तों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच लिन भी उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, मणिपुर और हरियाणा।
हट जा ताऊ गाने पर रणदीप का डांस
सपना चौधरी के फेमस गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने के अलावा रणदीप एक और हरियाणवी सुपरहिट गाने 'हट जा ताऊ' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह लिन के भाई संग डांस करते दिखाई दे रहे है और उनके चेहरे पर एक डांस की अलग ही खुशी देखने को मिल रही है।
एक्टर का आने वाली फिल्में
रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह अभिनेता से अब निर्देशन में भी अपनी शुरुआत करने वाले हैं। फिल्म में रणदीप 'वीर सावरकर' की भूमिका निभाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।