Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Randeep Hooda ने पत्नी lin laishram संग हरियाणवी गाने पर किया डांस, आपने देखा क्या ये वीडियो

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 04:37 PM (IST)

    Randeep Hooda And lin laishram Haryanvi Dance रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने बीते महीने गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से मणिपुर में तैमेई रीति-रिवाजो से शादी रचाई। शादी के बाद इस कपल की कई फोटोज और वीडियो सामने आए। वहीं अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये कपल सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर डांस करता नजर आ रहा है।

    Hero Image
    लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda And lin laishram Haryanvi Dance: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से मणिपुर में तैमेई रीति-रिवाजो से शादी रचाई थी।

    शादी के बाद इस कपल ने मुंबई और दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी की। फंक्शन के सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हुए। वहीं अब  रणदीप और लिन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें ये कपल सपना चौधरी के गाने पर थिरकता दिखाई दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  Randeep-Lin Wedding Reception: पत्नी लिन का हाथ थामे नजर आए रणदीप हुड्डा, मैरून साड़ी में खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हनिया

    लिन और रणदीप का हरियाणवी डांस

    इस वीडियो को रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की वाइफ और एक्ट्रेस लिन लैशराम (Lin Laishram) के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हुआ है। इस वीडियो में रणदीप अपने हरियाणवी अंदाज में नजर आ रहे है। वह सपना चौधरी के फेमस गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर अपने कुछ मणिपुर दोस्तों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच लिन भी उनके साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा, मणिपुर और हरियाणा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Lin Laishram Hooda (@lin.hooda)

    हट जा ताऊ गाने पर रणदीप का डांस

    सपना चौधरी के फेमस गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने के अलावा रणदीप एक और हरियाणवी सुपरहिट गाने 'हट जा ताऊ' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह लिन के भाई संग डांस करते दिखाई दे रहे है और उनके चेहरे पर एक डांस की अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Lin Laishram Hooda (@lin.hooda)

    एक्टर का आने वाली फिल्में 

     रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से वह अभिनेता से अब निर्देशन में भी अपनी शुरुआत करने वाले हैं। फिल्म में रणदीप 'वीर सावरकर' की भूमिका निभाएंगे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में Randeep Hooda ने दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, नितिन गडकरी, सुरेश रैना समेत पहुंची ये हस्तियां