दिल्ली में Randeep Hooda ने दिया ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, नितिन गडकरी, सुरेश रैना समेत पहुंची ये हस्तियां
Randeep-Lin Wedding Reception रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंधे और एक दूजे के हुए। ट्रेडिशनल अंदाज में शादी करने के बाद कपल ने मुंबई में एक रिसेप्शन दिया। फिल्मी सितारों से सजी इस पार्टी के बाद रणदीप-लिन ने अब दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें राजनीति और स्पोर्ट्स जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दो स्टार्स रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने 29 नवंबर को मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें छाई रहीं, जिसमें दोनों पारंपरिक अंदाज में नजर आए।
11 दिसंबर को कपल ने मुंबई में रिसेप्शन दिया था, जिसमें बी टाउन के तमाम सितारे शामिल हुए। वहीं, 15 दिसंबर को रणदीप-लिन ने एक और रिसेप्शन दिया, जिसमें राजनीति और स्पोर्ट्स फील्ड के सितारों ने शिरकत की।
रिसेप्शन पार्टी से तस्वीरें आई सामने
बी टाउन के न्यूली वेड कपल रणदीप और लिन की दिल्ली वाले फंक्शन की शाम क्रिकेटर सुरेश रैना, बॉक्सर विजेंद्र सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम हस्तियों से सजी रही। रणदीप और लिन ने सभी के साथ पैपराजी को पोज दिए। इस रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सुरेश रैना ने कपल के साथ पोज दिया है। अपने रिसेप्शन में रणदीप ने जहां ब्लू कलर का रॉयल लुक वाला कुर्ता और व्हाइट पैंट स्टाइल पयजामा पहना। वहीं, लिन ने पर्पल साड़ी में खुद को तैयार किया। अपने खूबसूरत लुक को उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी से पूरा किया।
Congratulations @RandeepHooda & Lin. Wishing you both a very happy married life! pic.twitter.com/Ko4SHCrT5M
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) December 15, 2023
विजेंदर सहवाग भी हुए शामिल
बॉक्सर विजेंद्र सहवाग ने कपल को बधाई देते हुए उनके साथ फोटो शेयर की।
Congratulations once again @RandeepHooda bhai 🎉 pic.twitter.com/ZSmo2GBA93
— Vijender Singh (@boxervijender) December 15, 2023
ये हस्तियां भी हुईं शामिल
Greeted the newlyweds beautiful and blessed couple Randeep & Lin 💐 💐
Congratulations @RandeepHooda & @linlaish ! My best wishes to both of you for a very 'Happy and Flourishing' married life! https://t.co/ebnP39gEOb pic.twitter.com/jHcp2PIscr
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 16, 2023
Attended the wedding reception of @RandeepHooda and @linlaish! Wishing the newlyweds a lifetime of love, laughter, and beautiful moments together. Congratulations to the happy couple! #RandeepAndLin pic.twitter.com/ufonyJ6f1e
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 16, 2023
10 साल का है एज गैप
रणदीप और लिन लंबे समय से रिलेशन में थे। कपल के बीच 10 साल का एज गैप है। 29 नवंबर को मणिपुर में कपल ने मैतई रीति-रिवाज से इंटर कास्ट मैरिज की।
यह भी पढ़ें: Randeep Hooda-Lin Laishram Video: रिसेप्शन में इस गाने पर खूब नाचे रणदीप-लिन, न्यूली वेड कपल का वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।