Move to Jagran APP

Randeep-Lin Wedding Reception: पत्नी लिन का हाथ थामे नजर आए रणदीप हुड्डा, मैरून साड़ी में खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हनिया

Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding Reception रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) शादी के बाद आज रिसेप्शन पार्टी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस कपल के फंक्शन की कई तस्वीरे और वीडियो सामने आई हैं। इस खास मौके पर लिन रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं ।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavPublished: Mon, 11 Dec 2023 07:18 PM (IST)Updated: Mon, 11 Dec 2023 07:18 PM (IST)
लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा (Photo Instagram)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda-Lin Laishram Wedding Reception: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से शादी रचाई।

इस कपल ने मणिपुर में मैतई रीति-रिवाजों से फेरे लिए थे। वहीं अब 11 दिन बाद यानी आज ये कपल मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- Randeep-Lin Wedding Reception: मणिपुर में शादी के बाद अब मुंबई में रिसेप्शन देंगे रणदीप-लिन, सामने आई तारीख

रणदीप और लिन का रिसेप्शन

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ट्रेडिशनल वेडिंग के बाद आज मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट कर रहे हैं। इस मौके पर कपल के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्तों के अलावा कई सेलेब्स शामिल होंगे। 

रणदीप और लिन का लुक 

इस मौके पर रणदीप और लिन का रॉयल लुक देखने को मिला। रिसेप्शन में ये स्टार कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया। रणदीप ब्लैक कलर के सूट-बूट में नजर आए। तो वहीं, नई नवेली दुल्हन लिन मैरून एंड ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में नजर आई। साड़ी के साथ उन्होंने एक दुप्ट्टा भी लिया था। जो लिन ने सिर पर ओढ़ रखा था। 

ये स्टार्स आएंगे नजर

जस्सी-जस्सी कोई नहीं वाली एक्ट्रेस मोना सिंह भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा रही। मोना इस खास मौके पर पति संग नजर आई। 

इम्तियाज अली 

जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए। 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

इस पार्टी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाथों में हाथ डाले नजर आए।

प्रिंयका चौधरी 

उर्वशी रौतेला 

रेड कलर के गाउन में उर्वशी रौतेला बेहद खूबसूरत नजर आई। 

टिस्का चोपड़ा

इस रिसेप्शन में टिस्का चोपड़ा भी नजर आई। 

यह भी पढ़ें- Randeep Hooda ने फैंस को दिखाया शादी का वीडियो, मणिपुरी परंपरा से रस्में निभाकर लिन लैशराम को बनाया अपनी दुल्हन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.