Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Randeep Hooda ने फैंस को दिखाया शादी का वीडियो, मणिपुरी परंपरा से रस्में निभाकर लिन लैशराम को बनाया अपनी दुल्हन

    Randeep Hooda Wedding Video बी टाउन के हैंडसम हंक रणदीप हुड्डा ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी कर ली। रणदीप ने बेहद सिंपल और खूबसूरत अवतार में लिन से मणिपुर में शादी की थी जिसकी छोटी सी झलक उन्होंने कुछ दिन पहले दिखाई। अब एक्टर ने शादी का पूरा वीडियो शेयर किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 05 Dec 2023 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    Randeep Hooda and Lin Laishram Wedding Video

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Randeep Hooda Wedding Video: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का नाम भी अब बी टाउन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स की लिस्ट से हट गया है। 29 नवंबर को उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी कर ली। बाकी स्टार्स से अलग रणदीप ने अपनी शादी को पूरी तरह से ट्रेडिशनल और सिंपल रखा। उनकी शादी की तस्वीरों ने फैंस का दिल छू लिया और अब उन्होंने वेडिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिन और उनके प्यार की छोटी सी दुनिया देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप-लिन की शादी का वीडियो आया सामने

    कुछ दिनों पहले रणदीप ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में पारंपरिक रस्मों की झलक देखने को मिली। शादी मणिपुर के इंफाल में होने की वजह से मैतई रीति-रिवाज से हुई थी। दोनों गोल्डन कलर के आउटफिट में मिलियन डॉलर स्माइल देते नजर आए। इन तस्वीरों पर फैंस का प्यार पाने के बाद रणदीप ने शादी से जुड़ी रस्मों का वीडियो शेयर किया है। 

    पूजा से लेकर शादी तक, रणदीप ने दिखाई पूरी झलक

    इस वीडियो की शुरुआत रणदीप और लिन के द्वारा की गई पूजा से हुई। दोनों ने सात फेरे लेने से पहले इंफाल में ही पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद इनकी शादी की झलक दिखाई गई। रणदीप सफेद रंग की पारंपरिक ड्रेस में और लिन मैतई दुल्हन की तरह अपनी शादी के लिए तैयार हुईं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

    इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया है। रणदीप और लिन को कपल गोल बताकर उन्होंने इनकी जोड़ी की तारीफ की। 

    इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लिन

    रणदीप की तरह लिन भी एक्टिंग वर्ल्ड में जाना माना नाम हैं। वह मूल रूप से मणिपुर की हैं और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में उन्होंने काम किया है। लिन 'मैरी कॉम', 'ओम शांति ओम', 'जाने जान' जैसी मूवीज में काम करने के लिए जानी जाती है। इसके अलावा उन्हें 'एक्सोन' नाम की वेब सीरीज के लिए भी जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें: Who Is Lin Laishram: रणदीप हुड्डा की पत्नी का बॉलीवुड से है पुराना रिश्ता, इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर