Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Randeep Hooda-Lin Laishram: केरल में हनीमून मनाने पहुंचे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, सामने आई कपल की ये फोटो

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 05:05 PM (IST)

    Randeep Hooda-Lin Laishram बी टाउन के हैंडसम एक्टर रणदीप हुड्डा ने नवंबर में अपनी लेडी लव लिन लैशराम से शादी कर ली। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहीं। लिन और रणदीप ने दिल्ली और मुंबई में रॉयल रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। अब सोशल मीडिया पर कपल के हनीमून से जुड़ी एक फोटो सामने आई है।

    Hero Image
    File Photo of Randeep Hooda and Lin Laishram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने 29 नवंबर को मणिपुर में रीति-रिवाज से शादी की। सोशल मीडिया पर कपल की वेडिगं फोटो और वीडियो छाई रही। इनकी शादी को एक महीने का वक्त बीत चुका है और अब यह कपल हनीमून मनाने के लिए निकल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल पहुंचे लिन और रणदीप

    रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर माने जाते हैं। वह लंबे वक्त से लिन के साथ रिलेशन में थे। यह कपल लिव इन रिलेशन में रह रहा था। 29 नवंबर को शादी के बाद अब बी टाउन की नई जोड़ी हनीमून के लिए केरल पहुंच चुकी है। लिन लैशराम से सोशल मीडिया पर रणदीप के साथ फोटो शेयर की हैं।

    इससे पहले कपल का मुम्बई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया था। यहां रणदीप के लिन लैशराम के लिए कार का गेट खोलने सहित कुछ और भी स्वीट जेश्चर्स कैप्चर किए गए, जो कि फैंस को काफी पसंद आए। इस दौरान रणदीप ने जहां व्हाइट पैंट और शर्ट पहनी थी, वहीं, लिन ने पोटलाई पहनी थी, जिसे पोलाई भी कहा जाता है।कपल हनीमून के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए केरल पहुंचा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    रणदीप हुड्डा वर्कफ्रंट

    वर्सटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वह 'स्वतंत्र वीर सावरकर' फिल्म को लेकर चर्चा में रहे। इसका टीजर कुछ महीने पहले जारी किया गया था, जिसमें रणदीप के लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से रणदीप ने बतौर राइटर और डायरेक्टर डेब्यू किया है।

    वहीं, लिन की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें सुजॉय घोष की 'जाने जान' में देखा गया। लिन ने मूवी में छोटा सा रोल प्ले किया था।

    यह भी पढ़ें: Lin Laishram Birthday: 'शुक्र है कि भागना नहीं पड़ा...', Randeep Hooda ने पत्नी लिन के लिए किया मजेदार पोस्ट