Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal ने छीन ली रणबीर कपूर की सारी 'मासूमियत', पर्दे पर रोमांस करके बन गये थे लाखों दिलों के 'सांवरिया'

    Animal Movie रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल शुक्रवार को रिलीज हो गयी है। फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ट्रेलर आने के साथ ही रणबीर को इस रूप में देखकर फैंस शॉक्ड थे। एनिमल उनके करियर में गेमचेंजर फिल्म मानी जा रही है एनिमल। फिल्म की रिलीज के मौके पर एक नजर उनकी पिछली फिल्मों और किरदारों पर।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 01 Dec 2023 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    बी-टाउन के 'आशिक' रणबीर कपूर के एनिमल अवतार ने उड़ाए दर्शकों के होश। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ranbir Kapoor Animal Movie: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में उनका बेहद हिंसक और खूंखार रूप सामने आया है।

    एनिमल में रणबीर कपूर को देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि यह वही रणबीर हैं, जिन्होंने 2007 में सांवरिया बनकर फिल्मों में डेब्यू किया और फिर एक के बाद एक रोमांटिक फिल्में करके अपनी छवि रोमांटिक हीरो के तौर पर कायम की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडस्ट्री में 16 साल बिता चुके रणबीर ने बॉम्बे वेल्वेट और शमशेरा में अपनी छवि को तोड़ने की कोशिश की, मगर एनिमल जैसी स्वीकार्यता नहीं मिली। 

    सिल्वर स्क्रीन पर चला रणबीर कपूर का रोमांस 

    'एनिमल' से पहले रणबीर कपूर ने बड़े पर्दे पर खूब रोमांस किया। दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर तक, बड़ी-बड़ी अभिनेत्री के साथ रणबीर कपूर की ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी ने लाखों दिलों को जीता। कभी वह गूंगे-बहरे बर्फी बनकर रोमांस करते दिखे, तो कभी एक तरफे प्यार में दीवाने हो गए।

    यह भी पढ़ें: Animal Twitter Review- एनिमल में रणबीर कपूर लगे दमदार या साबित हुए फुस्स? टिकट बुक करने से पहले पढ़े लें रिव्यू

    Ranbir Kapoor photo

    रणबीर कपूर ने वेक अप सिड (Wake Up Sid), रॉकस्टार (Rockstar), ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani), बर्फी (Barfi), ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil), अजब प्रेम की गजब कहानी (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani), बचना ए हसीनो, अनजाना अनजानी और तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) जैसी रोमांटिक फिल्मों के जरिए तहलका मचाया।

    यह भी पढ़ें- Animal: क्या रणबीर कपूर और प्रभास करेंगे साथ काम? डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दिया दिलचस्प जवाब

    रोमांटिक हीरो से वॉयलेंट बन गए रणबीर कपूर

    अभी तक आपने पर्दे पर सिर्फ रणबीर कपूर का रोमांस देखा है, लेकिन अब आप उनका खूंखार अवतार देखेंगे। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' रणबीर की मच अवेटेड फिल्म है, जिसमें वह पहली बार एक वॉयलेंट किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में रिलीज हुए 'एनिमल' के ट्रेलर ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए। रणबीर के डरावने किरदार ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)

    यूं तो आपने रणबीर कपूर को हमेशा हीरोइनों के लिए बगावत करते हुए देखा होगा, लेकिन पहली बार वह अपने पिता के लिए पागलपन करते दिखेंगे। पिता के प्यार के लिए पागल रणबीर सारी हदें पार करते हुए दिखाई देंगे। 'एनिमल' में अर्जुन सिंह बने रणबीर कपूर का एक-एक एक्शन सीन देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं। ट्रेलर में रणबीर का ये रूप देख अब लोग बड़े पर्दे पर इसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    एनिमल की स्टार कास्ट

    रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में अनिल कपूर (बलवीर सिंह), बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना हैं। रश्मिका फिल्म में रणबीर की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, जबकि अनिल पिता का। बॉबी देओल विलेन बनकर धूम मचाते दिखेंगे। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Animal: 'एडल्ट कभी खुशी कभी गम है एनिमल', रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म को डार्क बताने पर दिया ये जवाब