Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: क्या रणबीर कपूर और प्रभास करेंगे साथ काम? डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दिया दिलचस्प जवाब

    बीते दिन 23 नवंबर को इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज किया गया। फिल्म को ट्रेलर को सभी से अच्छा रिव्यू मिला। इसके साथ ही दिल्ली में एनिमल की टीम ने एक इवेंट भी किया जिसमें डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से सवाल पूछा गया कि क्या फैंस रणबीर और प्रभास को एक साथ काम करते देख सकते हैं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 24 Nov 2023 11:31 AM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर और प्रभास (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर गुरुवार 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया। इस ट्रेलर को सब जगह से अच्छा रिव्यू मिला। फैंस ने रणबीर कपूर, बॉबी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। ट्रेलर लॉन्च के साथ ही दिल्ली में एक भव्य इवेंट रखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें रणबीर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा सहित कई अन्य लोग शामिल हुए। इवेंट में संदीप से सवाल पूछा गया कि क्या रणबीर और प्रभास को एक साथ काम करते देख सकते हैं। चलिए जानते हैं इस पर डायरेक्टर ने क्या जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें: Animal: 'एडल्ट कभी खुशी कभी गम है एनिमल', रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म को डार्क बताने पर दिया ये जवाब

    क्या एनिमल और स्पिरिट आएंगे साथ?

    'एनिमल' ट्रेलर इवेंट लॉन्च के दौरान मीडिया ने स्टार्स और डायरेक्टर से काफी सारी बातें की। फिल्म प्रचार इवेंट के दौरान निर्देशक से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। संदीप से पूछा गया कि 'जैसे 'स्पाईवर्स' और 'कॉपवर्स' बॉलीवुड में नए चलन बन गए हैं, क्या ऐसी संभावना है कि रणबीर कपूर की एनिमल और प्रभास की स्पिरिट भी एक ही साथ आ सकती हैं'।

    इस सवाल से हैरान होकर रणबीर कपूर ने भी संदीप से पूछा, 'क्या एनिमल और स्पिरिट साथ आ सकते हैं। इस पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने जवाब दिया कि सोचा नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होगा तो बताऊंगा'।

    बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसका नाम स्पिरिट है। यह फिल्म एक रोमांटिक एक्शन मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है, जिसमें प्रभास एक क्रूर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

    रणबीर के साथ कैसा रहा काम करने का अनुभव

    इवेंट में निर्देशक ने संदीप ने फिल्म 'एनिमल' और रणबीर के साथ काम करने के बारे में भी बात की और बताया कि 'इसकी कहानी, पटकथा और पात्रों में मुझे तीन साल से ज्यादा समय लग गया। यह एक लंबी यात्रा है, हमने बहुत अच्छा समय बिताया, हमारे पास महान अभिनेता थे। रणबीर कपूर के साथ काम करना वास्तव में एक बड़ा अवसर है। जब मुझे पता चला कि हम साथ काम करेंगे, तो मैं बहुत उत्साहित हो गया'।

    यह भी पढ़ें: Animal: बॉबी देओल ने शेयर की BTS फोटो, फैंस बोले- 'जब ये सीन आएगा, थिएटर स्टेडियम बन जाएगा'