Animal Trailer: Alia Bhatt से Neetu Kapoor तक, 'एनिमल' का ट्रेलर देख सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
Celebs Reaction on Animal Trailer एनिमल के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हर जगह तहलका मचा दिया है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट नीतू कपूर समेत कई बॉलीवुड सितारों ने एनिमल के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt Reaction on Animal Trailer: 'एनिमल' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही हर जगह सनसनी मचा दी है। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। अब आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर ने भी 'एनिमल' के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है।
ट्रेलर देखने के बाद से फैंस अब मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल समेत कई सितारें नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Animal: ट्रेलर लॉन्च के बाद 'एनिमल' की टीम पहुंची बंगला साहिब गुरुद्वारे, रणबीर कपूर-बॉबी देओल ने टेका मत्था
एनिमल के ट्रेलर पर आलिया भट्ट ने दिया ऐसा रिएक्शन
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एनिमल के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'वास्तव में पूरा कैप्शन टाइप नहीं कर सकती। इस ट्रेलर को 7000वीं बार देखने में बहुत व्यस्त हूं। आधिकारिक तौर पर मेरा दिमाग चकरा गया है। मुझे यह फिल्म देखनी है। अभी लाइक करें। एनिमल 1 दिसंबर से सिनेमाघरों में आग लगा देगी। अपने आप को संभालो'।
नीतू कपूर का रिएक्शन
रणबीर कपूर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी शेयर करते हुए लिखा 'रोंगटे खड़े हो जाते हैं'।
सास सोनी राजदान ने की ट्रेलर की तारीफ
रणबीर की सास सोनी राजदान ने भी ट्रेलर की तारीफ की। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "उफ्फ्फ...हमारा धमाकेदार हीरो। हर कोई शानदार लग रहा है। बेसब्री से इसका इंतजार कर रही हूं। वहीं, रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी ट्रेलर शेयर किया और लिखा, 'दहाड़ के लिए पूरी तरह तैयार'।
करीना कपूर ने रणबीर की तारीफ
एक्ट्रेस करीना कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'एनिमल' का ट्रेलर शेयर किया और लिखा 'केवल एक रणबीर कपूर और मेरे सबसे पसंदीदा अनिल कपूर हैं और एनिमल की पूरी टीम को बधाई'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।