Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor: 'किसी दूसरी लड़की के लिए गर्लफ्रेंड को छोड़ना सही नहीं', रणबीर की बात सुन दीपिका का था ये रिएक्शन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 11:13 AM (IST)

    Ranbir Kapoor Viral Video रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं और दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं। हाल ही में रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह गर्लफ्रेंड को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor Old Video Viral When Animal Actors Says It is Not Right to Leave Your Girlfriend for Another Girl/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Old Video Viral: रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सांवरिया कहा जाता है। आलिया भट्ट के साथ साल 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधने से पहले रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। वह कटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण तक जैसी टॉप एक्ट्रेसेज को डेट कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब रणबीर कपूर अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं और उनकी और आलिया की एक प्यारी सी बेटी राहा है। अब हाल ही में रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह चीटिंग को लेकर और अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और के लिए छोड़ने पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पुराने वीडियो में जो चीज लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है, वह है दीपिका पादुकोण का रिएक्शन।

    रणबीर कपूर ने गर्लफ्रेंड को लेकर दी ये प्रतिक्रिया

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो उस समय का है, जब रणबीर-दीपिका ने ब्रेकअप के बाद फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में पहली बार साथ काम किया था। इस दौरान रणबीर कपूर से एक फैन ने ये पूछा कि क्या वह अपनी असल गर्लफ्रेंड को किसी दिल्लीवाली गर्ल के लिए छोड़ सकते हैं।

    जिसका जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने तुरंत कहा, "मेरी कोई दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड नहीं है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और लड़की के लिए छोड़ना बिल्कुल भी सही है। मुझे लगता है ये पूरी तरह से सिचुएशन पर डिपेंड करता है"।

    View this post on Instagram

    A post shared by दीपिका 's फेरी 🌻✨ (@deepikasfaiiry)

    दीपिका पादुकोण के रिएक्शन ने खींचा लोगों का ध्यान

    इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के वीडियो पर जिस तरह से रिएक्शन दिया, वह हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हिम्मत तो देखो, दीपिका पादुकोण के सामने ये बात कह रहा है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "कथनी और करनी में फर्क होता है"। अन्य यूजर ने लिखा, "दीपिका पादुकोण के एक्सप्रेशन तो देखो कोई"। हालांकि, कुछ फैंस रणबीर कपूर को डिफेंड करते हुए नजर आए और लिखा कि उन्होंने ये भी कहा है कि सब परिस्थिति पर निर्भर करता है।

    आपको बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों का रिश्ता लगभग 2 साल तक चला था।