Ramesh Sippy के 2 एक्ट्रेसेस से थे अफेयर? पति के लव लाइफ पर बोलीं पत्नी- 'मुझे नहीं करनी बात'
दिग्गज निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की पत्नी और एक्ट्रेस किरण जुनेजा (Kiran Juneja) ने अपने पति के अफेयर की खबरों पर रिएक्शन दिया है। हाल ही में अभिनेत्री से उनके पति के दो एक्ट्रेसेज संग अफेयर के बारे में पूछा गया जिसके बाद किरण ने क्या कहा जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रमेश सिप्पी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्माता-निर्देशक थे जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाईं। प्रोफेशनल लाइफ में सफल रहे रमेश की पर्सनल लाइफ भी कम चर्चा में नहीं रही। दो-दो शादी करने वाले निर्देशक का नाम कई बार डेटिंग के चलते सुर्खियों में आया। सालों बाद उनकी पत्नी किरण जुनेजा (Kiran Juneja) ने रमेश के अफेयर की खबरों पर बात की है।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में शोले का निर्देशन करने वाले रमेश सिप्पी के अफेयर के बारे में उनकी पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस किरण जुनेजा से पूछा गया जिसके बाद वह अपने पति की साइड लेते हुए दिखाई दीं।
रमेश सिप्पी के अफेयर पर बोलीं किरण
लेहरान रेट्रो में किरण जुनेजा से पूछा गया कि रमेश सिप्पी के दो अभिनेत्रियों के साथ अफेयर की चर्चा रही। यह सुनकर पहले किरण ने कहा कि उन्होंने कभी भी मिस्टर सिप्पी के अफेयर के बारे में नहीं सुना। इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे परवाह नहीं। शायद ऐसा होगा लेकिन मैं उन्हें इतना जानती हूं कि मुझसे मिलने के बाद आज तक मुझे उनके किसी अफेयर के बारे में नहीं पता है।"
यह भी पढ़ें- Sholay डायरेक्टर से दूसरी शादी करने के बाद 'होम ब्रेकर' कही गईं एक्ट्रेस, बोलीं- 'घर तोड़ने वाल होती तो...'
Photo Credit - Instagram
जब इंटरव्यू में उनसे जोर देकर पूछा गया कि रमेश सिप्पी दो एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में थे, तब किरण ने कहा, "होगा लेकिन यह अतीत की बात है। मुझे इस बारे में बात नहीं करना है। मैं इस पर कोई कमेंट भी नहीं करूंगी।"
किरण जुनेजा को कहा गया होम ब्रेकर
रमेश सिप्पी ने अपनी जिंदगी में दो शादियां की थीं। उनकी पहली शादी गीता से की थी जिनसे अलग होने के बाद उन्होंने किरण से शादी की। किरण को रमेश से शादी के बाद होमब्रेकर कहा गया था।
हाल ही में, एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, "देखिए अगर मैं घर तोड़ने वाली होती तो शादी मुझे परेशान करती, लेकिन मैं उनकी स्थिति पहले से जानती थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा। इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी और यह कभी चिंता का विषय नहीं रहा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।