अनकट वर्जन में लौट रही है Sholay, अनदेखे सीन्स के साथ कब और कहां हो रही है रिलीज?
Sholay Re Release: सिनेमाघरों में हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी शोले की झलक दोबारा से देखने को मिलेगी। ये फिल्म इसी साल अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है। इस खास मौके पर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म अनकट वर्जन के साथ री रिलीज होने के लिए तैयार है।
-1750666084591.webp)
फिर से रिलीज होगी शोले (फोटो क्रेडिट- imdb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1975 में निर्देशक रमेश सिप्पी, लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की फिल्म शोले को हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। पांच दशक से अधिक समय बीतने के बाद आज भी इसकी चर्चा होती है। इसी साल शोले अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है और इस खास मौके को लेकर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म दोबारा से बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है।
लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है और शोले को अनकट वर्जन के साथ सिल्वर स्क्रीन पर री-रिलीज करने किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि शोले कब और कहां दिखाई जाएगी।
अनकट वर्जन में लौट रही है शोले
15 अगस्त 1975 को शोले को सिनेमाघरों में पहली बार रिलीज किया गया था। अब ये मूवी 50वीं सालगिरह के मौके पर फिर से थिएटर्स में एंट्री मारने के लिए तैयार है। दरअसल फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है कि इटली के बोलोग्ना में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल Cinema Ritrovato के दौरान इस मूवी का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ये क्या... कॉपी थी धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर Sholay! OTT पर मौजूद इस फिल्म से मिलता है एक-एक सीन
-1750668590336.jpg)
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
27 जून 2025 को रात 9 बजकर 45 मिनट पर पिजाया मैजियोरे में इसको हजारों लोगों की तादाद में रिस्टोर अनकट वर्जन के साथ दिखाया जाएगा। बता दें कि जो शोले आपने अभी तक देखी है वह सेंसर बोर्ड से पास होने वाले वर्जन में मौजूद है। इसके अतिरिक्त अब जो इटली में प्रीमियर होने वाली शोले बगैर सेंसर बोर्ड से पास हुए फुल अनकट वर्जन में देखने को मिलेगी।

ऐसे में अब शोले का अनदेखे सीन्स भी इस प्रीमियर के दौराम नजर आएंगे। कुल मिलाकर कहा जाए तो जय वीरू वाली जोड़ी का नयापन एक अनोख अंदाज में इटली के इस फिल्म फेस्टिवल में नजर आएगा।
शोले सबसे सफल फिल्म
शोले भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल मूुवी मानी जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं 1975 में सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली मूवीज की लिस्ट में शुमार है। फिल्म की कहानी और हर किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।