ये क्या... कॉपी थी धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर Sholay! OTT पर मौजूद इस फिल्म से मिलता है एक-एक सीन
धर्मेंद्र और अमिताभ की फिल्म शोले हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस मूवी में बिग बी जय और हीमैन ने वीरू बने थे। मूवी की कहानी से लेकर गाने तक आज भी लोगों की जुबान पर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म हॉलीवुड से इंस्पायर थी?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गब्बर का वह खतरनाक रूप और जय-वीरू की जान देने वाली वो दोस्ती, आज भी शोले की कहानी हर भारतीय फैन के दिल में बसी हुई है। 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की एपिक-एक्शन फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है।
शोले (Sholay) के कैरेक्टर जितने दमदार थे, कहानी भी उतनी ही पावरफुल थी, लेकिन अब हम जो बताने जा रहे हैं, वह जानकर आपको जरूर झटका लगेगा। इस फिल्म की कहानी ओरिजिनल नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर थी। किस फिल्म से ली गई थी 'शोले' की कहानी, चलिए जानते डिटेल में:
किस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर है कल्ट फिल्म शोले?
शोले में अमिताभ बच्चन ने जहां जय का किरदार अदा किया, तो वहीं धर्मेंद्र ने शराबी 'वीरू' बनकर धमाल ही मचा दिया। संजीव कुमार उर्फ ठाकुर बिना हाथों के अपने गांव वालों को गब्बर के खौफ से बचाते हुए दिखें। अमजद खान ने तो गब्बर के डायलॉग में ऐसी जान फूंकी कि आज भी मम्मी अपने बच्चों को सुलाने के लिए वहीं बोलती हैं। इन सबके बीच हम बसंती को कैसे भूल जाए जिस पर वीरू अपना दिल हर जाता है।
यह भी पढ़ें: Sholay लिखने वाले Javed Akhtar को इस वजह से प्रोड्यूसर्स ने किया बॉयकॉट, कहा- '27 पैसे लेकर बॉम्बे...'
Photo Credit- Imdb
इन सब किरदारों के बारे में हम आपको इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि कुछ ऐसी ही कहानी और किरदार 1960 की हॉलीवुड फिल्म 'द मेग्निफिशियंट सेवन' में दिखाई गयी है, जो शोले से पहले रिलीज हुई थी।
क्या है 'द मेग्निफिशियंट सेवन' की कहानी?
इस फिल्म की कहानी मैक्सिकन गांव की हैं, जहां कैल्वेरा के नेतृत्व में डाकुओं का एक झुण्ड अपने खाने-पीने की पूर्ति के लिए गरीब लोगों को डराता है और उनके गांव में हमला कर देता है। कैल्वेरा (डाकू) उस गांव के एक आदमी को मौत के घाट उतार देता है, जिससे वहां के आसपास के लोगों में खौफ पैदा हो जाता है। उसके आतंक से बचाने के लिए उस गांव का सरपंच कारवाई करने का फैसला करता है और ऐसे ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।
1960 में रिलीज हुई 'द मेग्निफिशियंट सेवन' की कहानी जॉन स्टर्गेस ने की थी। मूवी की कहानी विलियम रॉबर्ट्स ने लिखी थी। युल ब्रिन्नेर,एली व्लाच,स्टीव मैकक्वीन,चार्ल्स ब्रॉन्सन,रॉबर्ट वॉन,होर्स्ट बुचहोल्ज ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।