Sholay डायरेक्टर से दूसरी शादी करने के बाद 'होम ब्रेकर' कही गईं एक्ट्रेस, बोलीं- 'घर तोड़ने वाल होती तो...'
अभिनेत्री किरण जुनेजा (Kiran Juneja) ने शोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी से शादी की थी। दोनों की शादी सिनेमा की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। इसके लिए किऱण को काफी आलोचना भी सहनी पड़ी थी। हाल ही में उन्होंने खुद को होम ब्रेकर कहे जाने पर बयान दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरण जुनेजा बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रह चुकी हैं। कभी उनकी अदाकारी के लिए उन्हें सराहना मिलती थी, लेकिन जब उन्होंने रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) से शादी की तो उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी। उन्हें होम ब्रेकर कहा गया। साथ ही रमेश के साथ 17 साल के एज गैप पर भी सवाल उठे।
अब शादी के 34 साल बाद किरण जुनेजा ने रमेश सिप्पी से शादी के बाद मिली आलोचना पर चुप्पी तोड़ी है। किरण ने खुलासा किया है कि रमेश सिप्पी अपनी पहली पत्नी गीता सिप्पी से पहले ही अलग हो चुके थे और तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। उन्होंने अपने बेटे रोहन सिप्पी के एग्जाम तक इन चीजों को शांत रखने का फैसला किया था।
किरण से पहले ही अलग होने वाले थे रमेश
लेहरान इंट्रो के साथ बातचीत में किरण जुनेजा ने कहा, "नहीं, तलाक नहीं हुआ था लेकिन एक समझ थी और कोई अलगाव नहीं हुआ था क्योंकि रोहन (रमेश का बेटा) बहुत यंग था। उसका फाइनल ईयर था और वे उसकी जिंदगी में कोई खलल नहीं डालना चाहते थे।"
यह भी पढ़ें- ‘फिल्म को इतना…’ 50 साल बाद भी Sholay का जादू बरकरार, रमेश शिप्पी को नहीं था इस बात का अंदाजा
होम ब्रेकर टैग से नहीं पड़ता फर्क
किरण जुनेजा ने बताया कि शोले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनने के बाद उन्हें होम ब्रेकर कहा गया है। उन्हें इससे फर्क पड़ा या नहीं। इस बारे में किरण ने कहा, "देखिए अगर मैं घर तोड़ने वाली होती तो शादी मुझे परेशान करती, लेकिन मैं उनकी स्थिति पहले से जानती थी, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैंने उनका घर तोड़ा। इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी और यह कभी चिंता का विषय नहीं रहा।"
Photo Credit - Instagram
रमेश से एज गैप पर बोलीं किरण
रमेश सिप्पी और किरण जुनेजा के बीच 17 साल का एज गैप था। उम्र के इतने बड़े अंतर ने भी उनके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं डाला। किरण ने कहा, "मैं अपनी उम्र में बहुत मेच्योर थी लेकिन मेरी उम्र के लड़कों के साथ मैं मानसिक रूप से कभी तालमेल नहीं बिठा पाती। इसलिए हां वह मुझसे उम्र में बहुत बड़े थे, लेकिन इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, न ही इसका मेरे ऊपर कोई असर पड़ा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।