'पुष्पा 1 देखकर मुंह पर उल्टी करेंगे', प्रोड्यूसर ने Allu Arjun की मूवी को लेकर कही थी घटिया बात
अल्लू अर्जुन को साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा द राइज ने सबका फेवरेट बना दिया। उनकी इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस का भी खूब प्यार मिला। इसके बाद जब 2024 में इसका दूसरा पार्ट आया तो उसने सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हाल ही में एक फेमस निर्देशक ने बताया कि कैसे एक निर्माता ने ये दावा किया था कि पुष्पा-1 देखकर लोग उल्टी कर देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त बॉक्स ऑफिस का अगर कोई असली किंग है, तो वह अल्लू अर्जुन हैं। बीते साल रिलीज हुई उनकी और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स तोड़े। साउथ में तो उनकी फिल्म का जलवा रहा ही, लेकिन हिंदी ऑडियंस ने भी इस फिल्म की महंगी टिकट खरीदने से पहले दो बार नहीं सोचा।
अल्लू अर्जुन की 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 ने साउथ से ज्यादा नॉर्थ में बिजनेस किया था। सुकुमार के निर्देशन के बनी मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई हिंदी में की और स्त्री 2 से लेकर जवान-एनिमल, पठान सहित कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बताया कि जब अल्लू अर्जुन की फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज रिलीज हुआ था, तो बॉलीवुड के एक बड़े प्रोड्यूसर ने ये प्रेडिक्ट किया था कि इस फिल्म को देखकर हिंदी ऑडियंस अल्लू अर्जुन के मुंह पर उल्टी कर देंगे।
राम गोपाल वर्मा से पुष्पा 1 को लेकर निर्माता ने कही थी गंदी बात
ट्विटर पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म की तारीफ करने के बाद हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने ये दावा किया कि बॉलीवुड में कोई भी पुष्पा 2 जैसी फिल्म नहीं बना सकता। सत्या के डायरेक्टर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह इसे बनाने के काबिल नहीं है, बस वह इस तरह से सोचते ही नहीं हैं"।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection: 1800 करोड़ कमाने वाली 'पुष्पा 2' कहां हुई फ्लॉप? 10 करोड़ के लिए भी तरसी
उन्होंने पिंकविला से बातचीत करते हुए उस इंसिडेंट को भी याद किया, जब साल 2021 में पुष्पा: द राइज रिलीज हुई थी और एक प्रोड्यूसर ने इसे लेकर दावा किया था। राम गोपाल वर्मा ने कहा,
"जब उन्होंने (निर्माता) पुष्पा 1 देखी, तो उन्होंने मेरे एक जानने वाले से कहा कि नॉर्थ की ऑडियंस इस व्यक्ति (Allu Arjun) के चेहरे पर उल्टी कर देंगे। मुझे नहीं लगता उन्होंने ये बात कलेक्शन को लेकर कही, ये बात प्रोड्यूसर ने उस किरदार को लेकर बोली थी। वह निर्माता उन एक्टर्स को पसंद करता है, जिसके सिक्स पैक एब्स हैं और वह गुड लुकिंग है। पुष्पा 1 और पुष्पा 2 देखने के उन्हें पक्का डरवाने सपने आ रहे होंगे"।
Photo Credit- Instagram
राम गोपाल वर्मा ने बताया दोनों इंडस्ट्री में क्या अंतर है
राम गोपाल वर्मा ने फिल्में बनाने के ढंग को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स केवल बांद्रा तक ही सीमित हैं। निर्देशक ने कहा कि साउथ और बॉलीवुड के बीच संवेदनशीलता का अंतर है। उन्होंने कहा, "स्टार को हमेशा पर्दे पर स्टार की तरह ही अदायगी करनी चाहिए, उन्हें कोई किरदार नहीं निभाना चाहिए। अगर वह बदलते हैं, तो ऑडियंस का जुड़ाव उनसे खत्म हो जाता है। अगर आप कुछ बदलते भी हैं, तो उसमें भावनाएं नहीं बदलनी चाहिए"।
Photo Credit- Instagram
बॉलीवुड में कहानी पर जोर दिया जाता है, जबकि साउथ के डायरेक्टर ज्यादा सीन पर फोकस करते हैं। एक बड़े अभिनेता ने मुझसे कहा था कि वह सीन क्या है कभी नहीं सुनता, उसे बस इस चीज से फर्क पड़ता है कि उसकी एंट्री क्या है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।