Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम सॉफ्ट टार्गेट हैं...', जब Jeetendra और Rakesh Roshan को गाली देने लगा एक शराबी, खौल गया था निर्देशक का खून

    डॉक्युमेंट्री द रोशंस (The Roshans) को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र (Jeetendra) के साथ एक हैरान करने वाला किस्सा बताया है जब दोनों को रेस्तरां में एक शराब से धुत शख्स ने गाली दी थी। तब जीतेंद्र ने इस चीज को कैसे संभाला था इसके बारे में राकेश रोशन ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    राकेश रोशन और जीतेंद्र को शख्स ने दी थी गाली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड में एक फिल्मी सितारा भले ही लाखो फैंस के दिलों पर राज करता है, लेकिन कई बार उसे लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। आज सोशल मीडिया का जमाना है तो लोग इंटरनेट के जरिए सितारों पर भड़ास निकालते हैं, लेकिन एक दौर था जब लोग सितारों के मुंह पर उन्हें बुरा-भला कहकर चले जाते थे। एक ऐसा ही किस्सा राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने सुनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई मिल गया, कोयला, करण अर्जुन और खून भरी मांग जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन इन दिनों अपनी डॉक्युमेंट्री द रोशंस (The Roshans) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में एक ऐसा शॉकिंग किस्सा बताया है जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

    राकेश और जीतेंद्र को दी थी गाली

    राकेश रोशन ने एक पुराना किस्सा याद किया है, जब एक रेस्तरां में एक शराबी ने उन्हें और सुपरस्टार जीतेंद्र (Jeetendra) को गाली दिया था। इस मामले को जीतेंद्र ने जितनी सहजता के साथ संभाला, वो राकेश रोशन कभी नहीं भूले। उस पल को याद करते हुए फीवर एफएम के साथ बातचीत में निर्देशक ने कहा-

    एक बार जीतेंद्र और मैं एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। हमारे ठीक सामने एक नशे में धुत आदमी बैठा था। किसी कारण से वह हमारे नाम लेते हुए हमें गाली देने लगा। यह देखकर मैं गुस्से में था। मैंने जीतेंद्र से कहा, 'जीतू, मुझे लगता है कि हमें उससे बात करनी चाहिए।' जीतू ने कहा, 'चलो। चलो चुप रहो। हम उसे नहीं जानते, वह हमें जानता है। इसलिए हम आसान टार्गेट हैं।' इसलिए, हम वहां से चले गए। यही वह सबक था जो मैंने उनसे सीखा।

    यह भी पढ़ें- 'कहो ना प्यार है' के सेट पर क्यों पिता से झगड़ते थे Hrithik Roshan? डॉक्युमेंट्री The Roshans में हुआ खुलासा

    Rakesh Roshan with Jeetendra and Rishi Kapoor

    Rakesh Roshan with Jeetendra and late Rishi Kapoor - Instagram

    नेटफ्लिक्स पर आई द रोशंस

    राकेश रोशन की लेटेस्ट रिलीज डॉक्युमेंट्री द रोशंस इन दिनों काफी लाइमलाइट बटोर रही है। इस डॉक्युमेंट्री में राकेश के पिता और उनके बेटे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के खास पलों के बारे में जिक्र किया गया है। राकेश के पिता रोशन कैसे फिल्मी दुनिया में आकर म्यूजिक में अपना करियर बनाया और किस तरह उन्होंने और उनके बेटे ने इस विरासत को आगे बढ़ाया, इसकी कहानी डॉक्युमेंट्री में दिखाई गई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रियंका या कंगना नहीं, ये हसीना Krrish 4 में बनेगी ऋतिक रोशन की हीरोइन? जानिए क्यों फैंस लगा रहे कयास