Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajkummar Rao ने 'लव ऑफ लाइफ' Patralekha को क्यूट अंदाज में विश किया बर्थडे, कहा- 'आप मुझे पूरा करती हैं...'

    Patralekha Birthday बॉलीवुड अभिनेत्री पत्रलेखा का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर अभिनेत्री को उनके पति राजकुमार राव ने और खास बनाते हुए सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। पत्नी पत्रलेखा के साथ प्यारी तस्वीरों के साथ राजकुमार ने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। उन्होंने अपनी वाइफ को अपनी जिंदगी की रोशनी बताई है। देखिए पोस्ट।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 20 Feb 2024 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    राजकुमार राव ने पत्नी को विश किया बर्थडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Patralekha Birthday: राजकुमार राव और पत्रलेखा सिनेमा के सबसे पसंदीदा कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। संघर्ष से सफलता तक, दोनों ने इन 14 सालों में हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रखा। प्यार की परिभाषा देने वाले राजकुमार और पत्रलेखा लाखों लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज यानी 20 फरवरी को पत्रलेखा का 34वां बर्थडे है, ऐसे में राजकुमार अपनी लेडी लव के लिए कोई रोमांटिक पोस्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। राजकुमार ने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया है।

    राजकुमार राव ने पत्नी को विश किया बर्थडे

    एक फोटो में राजकुमार राव और पत्रलेखा बर्फ की चादर में घिरी खूबसूरत वादियों के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपनी लेडी लव को बाहों में लिया है और उनकी आंखों में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो में दोनों विंटर आउटफिट में स्टनिंग लग रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। आखिरी फोटो नॉर्दर्न लाइट्स की है। ये तस्वीरें कपल के 2024 न्यू ईयर वेकेशन की हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    पत्नी पत्रलेखा के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करते हुए राजकुमार ने अपनी लेडी लव के लिए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान, सबसे खूबसूरत और मजबूत लड़की पत्रलेखा। आप मेरी जिंदगी का प्यार और रोशनी हैं और हमेशा याद रखें कि आप भगवान की पसंदीदा बच्ची हैं। आप मुझे पूरा करती हैं।"

    यह भी पढ़ें- Stree फिल्म की शूटिंग के दौरान हॉन्टेड किले में हुई थी ऐसी घटना, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी

    LSD मूवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार अपनी लेडी लव पत्रलेखा से साल 2010 में एक प्रोजेक्ट के लिए मिले थे। दोनों एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। उस वक्त LSD के चलते पत्रलेखा, राजकुमार से नफरत करने लगी थीं। वह तो एक्टर से बात भी नहीं करना चाहती थीं। हालांकि, राज को पत्रलेखा से प्यार हो गया था।

    Rajkummar Rao and Patralekha

    राजकुमार उनसे बात करने की पूरी कोशिश करते थे, क्योंकि टाटा डोकोमो में पत्रलेखा को देख एक्टर उनसे शादी करना चाहते थे। तमाम कोशिश के बाद आखिर में पत्रलेखा को भी एहसास हुआ कि राजकुमार वैसे नहीं हैं, जैसा उन्होंने उन्हें समझा था। करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 15 नवंबर 2021 को शादी रचाई।

    यह भी पढ़ें- Rajkummar Rao Anniversary: पत्रलेखा के साथ राजकुमार राव ने शेयर की ये तस्वीर, फैंस बोले- क्या ये प्रेगनेंट हैं?