Rajkummar Rao Anniversary: पत्रलेखा के साथ राजकुमार राव ने शेयर की ये तस्वीर, फैंस बोले- क्या ये प्रेगनेंट हैं?
राजकुमार राव ने लगभग हर तरह के जॉनर की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फैंस उनके काम को पसंद करते हैं। बड़े पर्दे पर अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए चर्चित राजकुमार की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। इस स्पेशल डे पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह डैडी बनने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajkummar Rao Wedding Anniversary: राजकुमार राव बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। बड़े पर्दे पर वह अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के लिए फेमस हैं। राजकुमार ने सिल्वर स्क्रीन पर कई तरह के रोल प्ले किए हैं और फैंस के अनुमान के मुताबिक, वह असल जिंदगी में एक और रोल प्ले करने वाले हैं। बुधवार 15 नवंबर को राजकुमार राव की सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास दिन पर उन्होंने पत्नी पत्रलेखा और अपनी एक फोटो शेयर की, जिस पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए।
एनिवर्सरी पर राजकुमार राव ने शेयर की ये तस्वीर
'न्यूटन' एक्टर राजकुमार राव ने 15 नवंबर, 2021 को एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी की थी। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी कर ली थी। आज यह स्वीट कपल अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहा है। इस स्पेशल डे पर राजकुमार ने पत्रलेखा और अपने हाथ की फोटो शेयर की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'हम।' जहां कुछ ने इन तस्वीरों के साथ ही कपल को बधाई दी है, वहीं कुछ ने कयास लगाए हैं कि पत्रलेखा मां बनने वाली हैं।
मां बनने वाली हैं पत्रलेखा?
एक यूजर ने कमेंट किया, 'क्या यह प्रेग्नेंट हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'नए के अराइवल पर आपको बधाई हो राजकुमार राव।'
राजकुमार राव वर्कफ्रंट
एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उनकी झोली में डायरेक्टर अमर कौशिक की 'स्त्री 2' है। ये फिल्म अगले 30 अगस्त को रिलीज हो रही है। पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी उनकी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर होंगी। इसके पहले अगले ही साल उनकी एक और फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज होगी। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले रिलीज होने वाली इस मूवी में उनकी हीरोइन जाह्नवी कपूर होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।