Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Teaser: जेलर के बाद 'कुली' बने रजनीकांत, दमदार एक्शन और स्वैग से भरा लेटेस्ट टीजर रिलीज

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 02:30 PM (IST)

    Coolie Teaser Released रजनीकांत सिनेमा जगत के वो अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। सुपरस्टार की अगली फिल्म का नाम कुली है जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। इस बीच रजनीकांत (Rajinikanth) की कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस की उत्सुकता यकीनन तौर पर बढ़ने वाली है।

    Hero Image
    कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज (Photo Credit-Youtube)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie Teaser Out Now: सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार रजनीकांत (Rajinikanth) हर किसी के पसंदीदा एक्टर माने जाते हैं। 73 साल की उम्र में भी सुपरस्टार रजनीकांत साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जेलर और लाल सलाम के बाद अब अभिनेता की एक नई फिल्म कुली का नाम चर्चा में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के निर्देशन में बनने वाली कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें रजनीकांत अपने एक्शन और स्वैग से हर किसी की ध्यान खींच रहे हैं। 

    कुली का धमाकेदार टीजर रिलीज 

    जेलर फिल्म से फैंस का दिल जीतने वाले रजनीकांत एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। रजनीकांत इस बार कुली के अवतार में नजर आने वाले हैं। मंगलवार को मेकर्स की तरफ यूट्यूब पर कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

    टीजर में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग एक गोदाम में सोने की कालाबजारी करते दिख रहे हैं। तभी वहां रजनीकांत की एंट्री होती है और वह धमाकेदार एक्शन के साथ उन गुंडों की छुट्टी कर देते हैं। 3 मिनट और 16 सेकेंड के कुली के इस टीजर से इस बात का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि रजनीकांत सोने की तस्करी करने वाले खिलाफ हल्ला बोलते दिख सकते हैं। 

    लेकिन एक कुली होने के बावजूद वह इसे कैसे अंजाम देते हैं, वह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता लगेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो रजनीकांत की कुली का ये टीजर काफी शानदार है। बता दें कि ये रजनीकांत के फिल्मी करियर की 171वीं फिल्म है।

    लोकेश बना चुके हैं ये धमाकेदार मूवीज

    कुली से पहले डायरेक्टर लोकेश कनगराज सुपरस्टार थलापति विजय के साथ मास्टर और लियो जैसी कई शानदार मूवीज बना चुके हैं। ऐसे में रजनीकांत के साथ लोकेश फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मूवी में रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन भी नजर आने वाली हैं।

    ये भी पढ़ें- Rajinikanth ने बना लिया था फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन, अमिताभ बच्चन की मूवी की रीमेक ने दिया जीवनदान