Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं सिर्फ आपका हाथ...', विराट कोहली से विवाद के बीच Rahul Vaidya का Anushka Sharma संग पुराना वीडियो वायरल

    Updated: Thu, 08 May 2025 03:55 PM (IST)

    राहुल वैद्य पिछले कुछ टाइम से लगातार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को उटपटांग बोलने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले विराट और उनके फैंस को जोकर कहा था। इस बीच ही अब सिंगर का अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स राहुल की खिंचाई करते नजर आए।

    Hero Image
    राहुल वैद्य का अनुष्का शर्मा संग थ्रो-बैक वीडियो वायरल/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिंगर के चर्चा में आने का कारण हैं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली। दो दिन पहले राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए थे, जहां पहले पोस्ट में उन्होंने विराट के फैंस को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था कि वह क्रिकेटर से भी बड़े जोकर हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल वैद्य यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने बताया कि उनके स्टेटमेंट के कारण विराट कोहली के फैंस उनकी बीवी दिशा परमार और बेटी तक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगले दिन फिर से राहुल वैद्य ने हार्डी संधू का गाना बजाकर विराट की हंसी उड़ाने की कोशिश की। लगातार चल रहे इस विवाद के बीच अब हाल ही में राहुल वैद्य का अनुष्का शर्मा संग एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    अनुष्का शर्मा के लिए घुटनों पर आकर राहुल वैद्य ने गाया गाना 

    अनुष्का और राहुल वैद्य के इस वीडियो को सिंगर ने ही साल 2019 में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया था,  जो अब विराट और राहुल के विवाद के बीच एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। इस वीडियो में राहुल वैद्य और 'परी' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक मंच पर खड़े हुए हैं, वह अभिनेत्री को एक गाना डेडीकेट करते हैं। 

    यह भी पढ़ें: यारों के यार! Virat Kohli को 'जोकर' बुलाने पर नाराज हुए ये दो क्रिकेटर? कर दिया Rahul Vaidya को परमानेंट ब्लॉक

    जैसे ही गाना गाते-गाते राहुल घुटने पर आते हैं अनुष्का मजाक में स्टेज से जाने लगते हैं। वह हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन अनुष्का थोड़ा हिचकिचाती हैं। तभी उनसे राहुल कहते हैं कि मैं आपसे सिर्फ आपका हाथ मांग रहा हूं, जैसे ही अनुष्का शर्मा उनकी तरफ हाथ बढ़ाती हैं, सिंगर गाना गाते-गाते उनके हाथ पर किस कर लेते हैं।

    कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखी थी ऐसी बात 

    इस वीडियो को शेयर करते हुए और अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस थ्रो-बैक वीडियो पर कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखा था, "सबसे ज्यादा टैलेंटेड और शानदार अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपने हमेशा अपनी वैल्यूज को सबसे ऊपर रखा है, अब तो आप मेरी भाभी भी हैं"। 

    rahul vaidya_virat kohli controversy

    Photo Credit- X Account 

    थ्रो-बैक वायरल वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "अब पता चला है कि विराट कोहली ने तुम्हें क्यों ब्लॉक किया है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "राहुल वैद्य की पत्नी भी विराट कोहली की फैन है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विराट ने राहुल को दो साल पहले ब्लॉक किया है, ये वीडियो देखकर नहीं किया"। 

    यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli से ज्यादा जोकर्स तो...', Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेट ने क्रिकेटर पर कसा तंज! बीवी को मिली गालियां