'मैं सिर्फ आपका हाथ...', विराट कोहली से विवाद के बीच Rahul Vaidya का Anushka Sharma संग पुराना वीडियो वायरल
राहुल वैद्य पिछले कुछ टाइम से लगातार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को उटपटांग बोलने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले विराट और उनके फैंस को जोकर कहा था। इस बीच ही अब सिंगर का अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स राहुल की खिंचाई करते नजर आए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 14 के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिंगर के चर्चा में आने का कारण हैं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली। दो दिन पहले राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए थे, जहां पहले पोस्ट में उन्होंने विराट के फैंस को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था कि वह क्रिकेटर से भी बड़े जोकर हैं।
राहुल वैद्य यहीं पर शांत नहीं हुए, उन्होंने बताया कि उनके स्टेटमेंट के कारण विराट कोहली के फैंस उनकी बीवी दिशा परमार और बेटी तक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगले दिन फिर से राहुल वैद्य ने हार्डी संधू का गाना बजाकर विराट की हंसी उड़ाने की कोशिश की। लगातार चल रहे इस विवाद के बीच अब हाल ही में राहुल वैद्य का अनुष्का शर्मा संग एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा के लिए घुटनों पर आकर राहुल वैद्य ने गाया गाना
अनुष्का और राहुल वैद्य के इस वीडियो को सिंगर ने ही साल 2019 में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया था, जो अब विराट और राहुल के विवाद के बीच एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। इस वीडियो में राहुल वैद्य और 'परी' एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक मंच पर खड़े हुए हैं, वह अभिनेत्री को एक गाना डेडीकेट करते हैं।
जैसे ही गाना गाते-गाते राहुल घुटने पर आते हैं अनुष्का मजाक में स्टेज से जाने लगते हैं। वह हाथ आगे बढ़ाते हैं, लेकिन अनुष्का थोड़ा हिचकिचाती हैं। तभी उनसे राहुल कहते हैं कि मैं आपसे सिर्फ आपका हाथ मांग रहा हूं, जैसे ही अनुष्का शर्मा उनकी तरफ हाथ बढ़ाती हैं, सिंगर गाना गाते-गाते उनके हाथ पर किस कर लेते हैं।
Happy Birthday to the most talented & amazing @AnushkaSharma .. you have always stood by ur values and morals. You are also my Bhabhi now 😊😀!!! So have a blast ahead. 🥳🥳🤗🤗 pic.twitter.com/7pxqwnJaJt
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) May 1, 2019
कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखी थी ऐसी बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए और अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस थ्रो-बैक वीडियो पर कैप्शन में राहुल वैद्य ने लिखा था, "सबसे ज्यादा टैलेंटेड और शानदार अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपने हमेशा अपनी वैल्यूज को सबसे ऊपर रखा है, अब तो आप मेरी भाभी भी हैं"।
Photo Credit- X Account
थ्रो-बैक वायरल वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "अब पता चला है कि विराट कोहली ने तुम्हें क्यों ब्लॉक किया है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "राहुल वैद्य की पत्नी भी विराट कोहली की फैन है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विराट ने राहुल को दो साल पहले ब्लॉक किया है, ये वीडियो देखकर नहीं किया"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।