Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यारों के यार! Virat Kohli को 'जोकर' बुलाने पर नाराज हुए ये दो क्रिकेटर? कर दिया Rahul Vaidya को परमानेंट ब्लॉक

    Updated: Wed, 07 May 2025 04:58 PM (IST)

    Rahul Vaidya Virat Kohli Controversy विराट कोहली इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पहले अवनीत कौर की एक फोटो लाइक करने के लिए विराट कोहली को ट्रोल किया जा रहा था फिर इस रेस में सिंगर राहुल वैद्य कूद पड़े। उन्होंने मजाकिया अंदाज में वीडियो बनाते हुए विराट पर तंज कसा जिसके बाद क्रिकेटर के फैंस ने उन्हें घेर लिया।

    Hero Image
    विराट कोहली और राहुल वैद्य कंट्रोवर्सी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी जिसने विराट कोहली के फैंस के फैंस के बीच हलचल मचा दी थी। खबर थी कि विराट ने अवनीत कौर (Avneet Kaur) की कुछ फोटोज लाइक की थीं जिसे बाद में उन्होंने अनलाइक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल वैद्य को किया जा रहा ट्रोल

    ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि विराट कोहली को पूरे मामले में अपनी सफाई तक देनी पड़ी। इसके बाद इस मामले में सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) कूद गए जिन्होंने विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा। अपने इस विवादित पोस्ट को लेकर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli को 'जोकर' बुलाने के बाद अब Rahul Vaidya ने की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- भीख मांगने का तरीका...

    सिंगर ने मजाक बनाते हुए शेयर किया था वीडियो

    दरअसल, राहुल ने विराट-अवनीत कंट्रोवर्सी पर इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर देगा जो मैंने नहीं किए हैं। तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर PR न करें। ये मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है।’ इसके बाद उन्होंने विराट का मजाक उड़ाते हुए एक और वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा ‘विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है। तो शायद ये भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी। विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा कि मैं तुम्हारे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’

    इन दो क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो

    अब सिंगर राहुल वैद्य और क्रिकेटर के बीच चल रही कंट्रोवर्सी ने नया मोड़ ले लिया है। कोहली के समर्थन में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य को अनफॉलो कर दिया है। कई दिनों से विराट के प्रशंसक चहल की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उन्हें अनफॉलो करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे, ताकि वह अपने पुराने दोस्त के प्रति भाईचारे और वफादारी का संकेत देते हुए सिंगर को अनफॉलो कर दें। युजवेंद्र ने अब वैसा ही किया है। इसके अलावा क्रिकेटर राहुल वैद्य ने भी सिंगर को अनफॉलो कर दिया है।

    विराट कोहली ने लाइफ की थी अवनीत की फोटो?

    View this post on Instagram

    A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

    विराट कोहली ने इस पूरे मामले में अपनी स्पष्टता देते हुए इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।’

    यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli से ज्यादा जोकर्स तो...', Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेट ने क्रिकेटर पर कसा तंज! बीवी को मिली गालियां