Virat Kohli को 'जोकर' बुलाने के बाद अब Rahul Vaidya ने की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- भीख मांगने का तरीका...
लाफ्टर शेफ सीजन 2 के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य बीते दिन से ही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने दो पोस्ट शेयर किए और उसमें उन्होंने विराट और उनके फैंस को जोकर बुलाया था। अब हाल ही में राहुल वैद्य ने एक और पोस्ट करके कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेटर के फैंस का खून खौल उठा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राहुल वैद्य इस वक्त लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ महीने पहले सिंगर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि विराट कोहली ने न जाने क्यों उन्हें ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, वह बीते दिन भारतीय क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर जहर उगलते हुए दिखाई दिए। राहुल वैद्य ने विराट के फैंस और क्रिकेटर पर निशाना साधा और उन्हें 'जोकर' बता दिया।
राहुल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तुरंत ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें निशाना बना लिया। इसके बावजूद भी लाफ्टर शेफ 2 के कंटेस्टेंट नहीं रुके और उन्होंने अब विराट को लेकर एक गाना गाया और उन पर फिर से तंज कसने की कोशिश की, जिसके बाद क्रिकेटर के फैंस के साथ-साथ कई यूजर्स के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने राहुल को बहुत बुरा भला कहा।
राहुल वैद्य ने विराट कोहली के लिए गाया ऐसा गाना
राहुल वैद्य ने कुछ घंटे पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली का एक बार फिर से मजाक उड़ाया। इस वीडियो में राहुल वैद्य कार में कहीं जा रहे हैं और बैकग्राउंड में हार्डी संधू का 'जोकर' गाना बज रहा है। बैकग्राउंड में बज रहे गाने को राहुल खुद भी गा रहे हैं और हंसते हुए इशारे कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'Virat Kohli से ज्यादा जोकर्स तो...', Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेट ने क्रिकेटर पर कसा तंज! बीवी को मिली गालियां
विराट कोहली का बिना नाम लिए उनका मजाक उड़ाते हुए राहुल वैद्य ने कैप्शन में तीन जोकर के इमोजी के पोस्ट शेयर किए। इसके अलावा उन्होंने वीडियो में लिखा, "ये गाना कल से ही मेरा फेवरेट बना हुआ"। अब उनके पोस्ट के बाद सिंगर का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने राहुल को सुनाई खरी-खोटी
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद विराट के फैंस भी राहुल वैद्य को बख्शने के मूड में नहीं नजर आए। एक यूजर ने लिखा, "व्यूज के लिए भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये गाना तेरे पर बिल्कुल परफेक्ट सूट हो रहा है"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आपने विराट के फैंस को जोकर बोला, तब तक ठीक था, लेकिन इसमें क्रिकेटर को घसीटना बिल्कुल गलत है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "अगर विराट ने एक पोस्ट डाल दिया, तो तुम्हारा पूरा करियर खत्म हो जाएगा"। आपको बता दें कि राहुल वैद्य ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि विराट के फैंस जब तक उन्हें ट्रोल कर रहे थे, तब तक सही था, लेकिन वह उनकी बेटी और पत्नी को भी गंदा बोल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।