Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Apte: न खाना, न टॉयलेट..., घंटों तक एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में बंद रहीं राधिका आप्टे, सुनाई आपबीती

    फिल्म एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) शनिवार को एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में अन्य पैसेंजर्स के साथ लॉक हो गईं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राधिका ने अपनी आपबीती बताई है। राधिका का कहना है कि उनकी सुबह 8.30 बजे के करीब फ्लाइट थी लेकिन बोर्डिंग से पहले ही वह एयरोब्रिज में फंस गईं। वहां न खाना था और ना ही शौचालय।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 13 Jan 2024 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    राधिका आप्टे एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में हुईं लॉक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) के लिए शनिवार की सुबह परेशानियों से भरी रही। एक्ट्रेस यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट गईं, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वह घंटों तक एयरोब्रिज में लॉक रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरोब्रिज में लॉक राधिका आप्टे

    राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई है। राधिका ने पोस्ट कर कहा कि उनकी 8.30 बजे की फ्लाइट थी, लेकिन किसी वजह से अन्य पैसेंजर्स के साथ उन्हें एयरोब्रिज में लॉक कर दिया गया। वहां न खाना था और ना ही शौचालय।

    राधिका ने एयरपोर्ट से वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक वीडियो में पैसेंजर्स लॉक होने की वजह से परेशान लग रहे हैं। बाकी फोटोज में राधिका को अपने को-पैसेंजर्स के साथ एयरोब्रिज में फोटो खिंचवाते हुए देखा जा सकता है। 

    यह भी पढ़ें- Radhika Apte Birthday: इन वेब सीरीज और फिल्मों ने राधिका आप्टे को बनाया ओटीटी क्वीन, क्या आपने देखीं?

    क्यों एयरोब्रिज में लॉक हुईं राधिका?

    राधिका आप्टे ने कैप्शन में लिखा, "मुझे यह पोस्ट करना पड़ा। आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी। अब 10:50 हो गए हैं और फ्लाइट अभी भी बोर्ड नहीं हुई है, लेकिन फ्लाइट ने कहा कि हम बोर्ड कर रहे हैं और सभी पैसेंजर्स को एयरोब्रिज में डालकर लॉक कर दिया गया। छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्री एक घंटे से अधिक समय से अंदर बंद हैं। सिक्योरिटी गार्ड्स दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। स्टाफ का कुछ अता-पता नहीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

    राधिका ने आगे लिखा, "जाहिर तौर पर उनका क्रू भी बोर्ड नहीं हुआ। क्रू को बदला गया है और वे अभी भी नए क्रू का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे। इसलिए कोई नहीं जानता कि वे कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे। मैं बाहर एक बेवकूफ स्टाफ महिला से बात की, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी नहीं है। अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम 12 बजे तक यहां रहेंगे। हम सभी बंद हैं। न पानी, न टॉयलेट। मजेदार यात्रा के लिए धन्यवाद।"

    यह भी पढ़ें- 'मिसेज अंडरकवर' की राधिका आप्टे का छलका दर्द, बोलीं- 'मैंने जो फिल्में की आखिरी वक्त पर बदली उनकी स्क्रिप्ट'