Radhika Apte Birthday: इन वेब सीरीज और फिल्मों ने राधिका आप्टे को बनाया ओटीटी क्वीन, क्या आपने देखीं?
Radhika Apte Birthday OTT Movies And Web Series राधिका आप्टे ने बॉलीवुड के अलावा तमिल तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी खूब काम किया है। मगर उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ओटीटी स्पेस ने दी है जहां राधिका की कई फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं। सेक्रेड गेम्स और हॉरर सीरीज घूल ने उन्हें खूब शोहरत दिलायी। राधिका पैडमैन में अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में दिखी थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Radhika Apte OTT Movies and Web Series: राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने ओटीटी की एहमियत को काफी पहले महसूस कर लिया था और वेब सीरीज के जरिए अपनी पहचान बनायी। 7 सितंबर 1985 को पुणे में जन्मी राधिका 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
राधिका आप्टे की कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, इसलिए उन्हें ओटीटी क्वीन भी कहा जाता है। खासकर, नेटफ्लिक्स पर उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी हैं और एक्ट्रेस को काफी पसंद भी किया जाता हैं।
View this post on Instagram
राधिका हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। राधिका आप्टे के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हे आप अलग-अलग ओटीटी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
मिसेज अंडरकवर
यह स्पाइ कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुश्री मेहता ने किया है। राधिका फिल्म में एक पूर्व जासूस का किरदार निभा रही हैं, जो अब हाउसवाइफ बन चुकी है। राधिका आप्टे ने इस फिल्म में हाउसवाइफ से लेकर सीक्रेट एजेंट तक के किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरह से निभाया है।
मिसेज अंडरकवर में राधिका के अलावा सुमीत व्यास और राजेश शर्मा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 14 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते है।
मोनिका ओ माय डार्लिंग
यह एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने पुलिस अफसर के किरदार को निभाया है, जो एक हत्या की जांच करती हुई दिखी है।
मोनिका ओ माय डार्लिंग फिल्म में राधिका के अलावा हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, जायेन मारी खान और सिकंदर खेर जैसे कलाकारो ने भी काम किया है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
फोरेंसिक
24 जून 2022 को रिलीज हुई यह एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विशाल फूरिया ने किया। इस फिल्म की कहानी में कई छोटी बच्चियों के बहुत ही बेरहमी से कत्ल हो रहे हैं।
किलर को पकड़ने के लिए सब इंस्पेक्टर मेघा शर्मा का किरदार प्ले कर रही हैं राधिका आप्टे और उनकी मदद के लिए फॉरेंसिक के एक्सपर्ट जॉनी खन्ना के किरदार में विक्रांत मैसी हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते है।
घूल
24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई यह हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज की कहानी में राधिका आप्टे ने निदा रहीम की भूमिका निभाई है, जिसे एक आतंकवादी अली सईद से बात करने के लिए भेजा जाता है। सीरीज की कहानी में जबरदस्त मोड़ तब आता है जब अली और दूसरे बंदियों को घुल नाम का एक पिशाच पकड़ लेता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
सेक्रेड गेम्स
6 जुलाई 2018 को रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। इस सीरीज के पहले पार्ट में राधिका आप्टे ने रॉ ऑफिसर अंजलि माथुर का किरदार निभाया था।
सीरीज में उन्होंने एक सशक्त महिला का रोल प्ले किया था। सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी सीरीज में मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अंधाधुन
5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई यह क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक पियानो वादक के इर्द गिर्द घूमती है जो अनजाने में एक हत्या में उलझ जाता है। इस फिल्म में राधिका आप्टे की एक्टिंग लोगों को बहुत यूनिक और अलग लगी थी। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
पैडमैन
9 फरवरी 2018 को रिलीज हुई इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में राधिका ने गायत्री नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो पुराने रीति-रिवाजों के चलते पीरियड्स जैसे मुद्दे पर बात करने में शर्मिंदगी महसूस करती है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
रात अकेली है
31 जुलाई 2020 को रिलीज हुई यह क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में राधिका आप्टे ने एक ऐसी दुल्हन का किरदार निभाया था जो परिवार में हुए एक मर्डर के कारण सभी की शक की नजरों में आ जाती है। फिल्म में उनकी भूमिका काफी रहस्यमयी दिखाई गई थी।
राधिका ने इस किरदार को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पुलिस ऑफिसर की अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।