Pushpa 2 Cast: सिर्फ 'पुष्पाराज-श्रीवल्ली' नहीं, फिल्म के ये साइड कैरेक्टर भी निकले झकास
Pushpa 2 Cast-Character सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री के साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज कर दिया गया है। 3 सालों से फैंस का जो इंतजार था वो आज खत्म हो गया है। पुष्पा- द रूल में पुष्पाराज और श्रीवल्ली (Rashmika Mandanna) के अलावा ये किरदार भी अपने आप में खास रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से कैरेक्टर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर सुकुमार की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) आज से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मूवी में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahad Faasil) जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया है। लेकिन पुष्पा- द रूल में कुछ किरदार ऐसे भी हैं, जिन्होंने साइड रोल में रहकर अपनी छाप छोड़ी है।
इस लेख में हम आपको पुष्पा पार्ट 2 में नजर आने वाले अन्य फिल्मी सितारों और उनके कैरेक्टर्स के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए इस मामले में कौन-कौन से कलाकार का नाम शामिल हैं।
भूमिरेड्डी सिद्दपा नायडू (Ramesh Rao)
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार के तौर पर पुष्पा 2 के मंत्री भूमिरेड्डी सिद्दपा नायडू यानी रमेश राव ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का ध्यान खींचा है। पुष्पाराज (अल्लू अर्जुन) के ब्रांड बनने में उनका अहम योगदान दिखाया है और फिल्म की कहानी उनके किरदार के आस-पास रहती है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
वुग्गा रेड्डी (Tarak Ponnappa)
पुष्पा 2 में नए विलेन के रूप में अभिनेता तारक पोन्नप्पा को दिखाया गया है। इनके साथ ही फिल्म का क्लाईमैक्स सीन तैयार किया गया है, जिसमें पुष्पाराज का रौद्र रूप नजर आता है। तारक ने मूवी में बुग्गा रेड्डी का रोल प्ले किया है और उनका कैरेक्टर काफी खतरनाक दिखा है।
फोटो क्रेडिट- स्क्रीनशॉट
कावेरी मुल्लेटी (Pavani Karanama)
तेलुगु सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस पवनी कर्णम ने पुष्पा 2 में पुष्पाराज यानी अल्लू अर्जुन की भतीजी कावेरी मुल्लेटी का किरदार अदा किया है। सेकंड हाफ के बाद पुष्पा- द रूल की पूरी कहानी कावेरी के इर्द-गिर्द घूमती है और ये देखना कितना रोमांचक है, वो तो आपको फिल्म को देखने के बाद पता लगा है।
कोतम वीरप्रताप रेड्डी (Jagapathi Bapu)
निर्देशक सुकुमार की पुष्पा द राज में किंगमेकर चीफ मिनिस्टर कोतम वीरप्रताप रेड्डी के कैरेक्टर में दिग्गज अभिनेता जगपति बापू नजर आए हैं। किस तरह से इस मूवी में उनकी एंट्री होती है, कैसे वह पुष्पाराज का दुश्मन बनता है और पुष्पा की तीसरी किस्त में उनका क्या योगदान रहने वाला है, वो पुष्पा 2 में ही पता लग गया है।
केशव (Jagadeesh Prathap Bhandari)
पुष्पा राज के परममित्र के तौर पर पहले पार्ट में केशव यानी जगदीश प्रताप भंडारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। वही कमाल उन्होंने पुष्पा पार्ट 2 में कर के दिखाया है। हालांकि, पुष्पाराज के साथ-साथ उनके दोस्त की ब्रैंड वैल्यू भी पुष्पा के सीक्वल में बढ़ गई है।
हामिद (Saurav Sachdeva)
फिल्म पुष्पा 2 में सरप्राइजिंग एलीमेंट के तौर पर अभिनेता सौरभ सचदेवा की एंट्री रही है। उन्होंने अल्लू अर्जुन स्टारर इस मूवी में अरब के कारोबारी हामिद की भूमिका निभाई है। अपने रोल में वह हमेशा की तरह कमाल के लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।