Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Leaked: अरे तेरी... 'पुष्पा 2' को लगा बड़ा झटका, रिलीज के चंद घंटों में ऑनलाइन हुई लीक?

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 01:19 PM (IST)

    Pushpa 2 Online Leak पुष्पा- द रूल आज से वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है और पाइरेसी ने पुष्पा 2 में सेंध लगा दी है। जिसके चलते रिलीज के पहले दिन पुष्पा 2 ऑनलाइन लीक हो गई है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 पहले ही दिन हुई लीक (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलर मूवी पुष्पा 2 (Pushpa 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। धमाकेदार एक्शन और शानदार कहानी के पेशकश के तौर पर मॉर्निंग शोज से ही फैंस की पहली पसंद बन गई है। हर तरफ पुष्पा- द रूल (Pushpa-The Rule) की तारीफ में कसीदें पढे़ जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पुष्पा 2 के मेकर्स को बड़ा झटका लग गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि रिलीज के पहले ही दिन पुष्पा पार्ट 2 ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं कि लीक होने से फिल्म निर्माताओं को कैसा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

    ऑनलाइन लगी पुष्पा 2 में सेंध

    काफी समय से फैंस पुष्पा 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे थे और मूवी की रिलीज के साथ उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पुष्पा- द रूप को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। दूसरी तरफ ऑनलाइन लीक को लेकर ये साउथ मूवी चर्चा में आ गई है।  

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    ईटाइम्स की खबर के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 कई पाइरेसी साइट्स पर लीक हो गई। रिलीज के चंद घंटों में ये मूवी धड़ल्ले से परोसी जा रही है। एचडी 1080p फॉर्मेट से लेकर 240p प्रिंट में पुष्पा का पार्ट लीक के तौर मौजूद है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मालूम हो कि पुष्पा 2 से पहले भी कई ऐसी बड़ी फिल्में रही हैं, जो पाइरेसी का शिकार हो चुकी है। जिसके चलते मेकर्स की चिंता बढ़ जाती है। फिलहाल पुष्पा- द रूल के मामले में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है। 

    लीक से होगा मेकर्स को नुकसान

    उम्मीद लगाई जा रही है कि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 धमाकेदार आगाज करेगी। लेकिन ऑनलाइन लीक की वजह से मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ सकता है। लीक होने से कहीं न कहीं पुष्पा 2 की ऑडियंस में कमी आएगी और जिसका सीधा असर मूवी की कमाई पर पड़ सकता है। 

    हालांकि, धमाकेदार एडवांस बुकिंग के जरिए निर्देशक सुकुमार की ये मूवी ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कारोबार करती हुई नजर आ सकती है और बड़ी-बड़ी पैन-इंडिया मूवीज की छुट्टी भी कर सकती है। बात की जाए पुष्पा 2 के रिव्यू के तरफ तो ये फिल्म फिलहाल जमकर वाहवाही लूट रही है और फैंस का मनोरंजन कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2: कन्नड़ फिल्मी परंपरा के चलते बेंगलुरु जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, रात में नहीं दिखाई जाएगी पुष्पा 2