Pushpa 2 देखने के पांच बड़े कारण, कहीं थिएटर से उतरने के बाद आपको भी न होने लगे मलाल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर तब से क्रेज है जब से मेकर्स ने इसके सेकंड पार्ट की घोषणा की थी। बड़ी-बड़ी अटकलों के बाद फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंचने ही वाली है। 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज के बाद आपको सेकंड पार्ट पुष्पा 2 क्यों थिएटर में देखना चाहिए जानिए इसके पांच बड़े कारण।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 के आने से पहले ही हलचल शुरू हो गई है। पिछले काफी समय से चर्चा में रहने वाली अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को ओपन कर दी गई थी। बीते दिन मंगलवार की रात तक ही फिल्म की पूरे देशभर में 21 लाख से ज्यादा की टिकट बिक्री हो चुकी थी, जिससे 'पुष्पा-2' (Pushpa 2) ने रिलीज से पहले ही 50 करोड़ तक की कमाई कर ली है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को ये पूरी उम्मीद है कि सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर ये फिल्म पहले पार्ट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा बिजनेस करेगी। जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई है, उससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे के कलेक्शन से कल यानी कि 5 दिसंबर को पैन इंडिया रिलीज फिल्मों जैसे बाहुबली 2, RRR, सालार, कल्कि- 2898 एडी और जवान का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
खैर बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की किस्मत चमकती है या फिर भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की तरह धंस जाती है, ये वक्त ही बताएगा, लेकिन आपको ये फिल्म क्यों थिएटर में देखनी चाहिए, इसके पांच बड़े कारण हम आपको बता देते हैं।
अल्लू अर्जुन का नया लुक
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने का मजा केवल थिएटर में आता है। जब हम उस मूवी को मिस कर देते हैं, तो बाद में ये मलाल होता है कि वह हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो क्यों नहीं देखने गए। ऐसा ही कुछ क्रेज है 'पुष्पा 2' का। इस फिल्म को देखने का एक बड़ा कारण हैं अल्लू अर्जुन का नया लुक।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग के मामले में RRR को छोड़ा पीछे
आपने अगर ट्रेलर को गौर से देखा होगा, तो उसमें अल्लू अर्जुन एक सीन में साड़ी पहने, गले में नींबू की माला और नाक में नथ पहनकर अपना स्टाइल दिखाते हैं। आप उन्हें पुष्पाराज के पुराने लुक में देखकर बोर भी हो रहे हैं, तो थिएटर तक आपको उनका ये नया लुक खींचकर लाने के लिए काफी है।
Photo Credit- imdb
पुष्पा 2 का एक्शन सीक्वेंस
निर्देशक सुकुमार ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि इस बार 'पुष्पाराज' बमफाड़ एक्शन करते हुए दिखाई दें, इसलिए फिल्म में उनके दुश्मनों की लिस्ट भी काफी बढ़ा दी गई है। पहले पार्ट में इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल), जॉली रेड्डी (धनजंय) और मंगलम सिनू (सुनील) उनके दुश्मन थे, लेकिन अब सेकंड पार्ट में ये लिस्ट और भी ज्यादा बढ़ने वाली है।
नए विलेन की फिल्म में एंट्री
अगर आपको एक पल भी ऐसा लग रहा है कि पुष्पा: द राइज में भंवर सिंह और पुष्पाराज का वही एक्शन दिखाकर मेकर्स आपको बोर कर देंगे, तो ये बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। पुष्पाराज की लिस्ट में एक और दुश्मन बढ़ गया है। पुष्पा: द रूल में साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता जगपति बाबू विलेन के रूप में धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं, उनके किरदार का नाम कोगतम वीर प्रताप है। पुष्पा 2 में दोनों के बीच एक्शन देखने के साथ-साथ ये भी देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उनकी दुश्मनी की वजह क्या है।
Photo Credit- imdb
इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचेगी कहानी
2021 में रिलीज हुई पुष्पा: द राइज में हमने देखा था कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का किरदार 'पुष्पाराज' लाल चंदन को अपने देश के कुछ इलाको में ही बेचता है, लेकिन 'पुष्पा-2' के साथ ही अब ये मामला इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने वाला है और 'लाल चंदन' की तस्करी पुष्पाराज देश के साथ-साथ विदेशों में करने वाला है, जो निश्चित तौर पर कहानी में एक नया मोड़ लेकर आएगा।
श्रीवल्ली के रूप में रश्मिका मंदाना
साल 2021 में जब पुष्पा द राइज रिलीज हुई थी, तो गूगल ने साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश घोषित किया था।
Photo Credit- imdb
अब उसी चार्म को दोबारा बिखेरने के लिए अभिनेत्री श्रीवल्ली बनकर आ रही हैं। जिस तरह से उनके पोस्टर्स सामने आए हैं, ऐसा लग रहा है कि मूवी में उनका किरदार पहले पार्ट से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।