Pushpa 2: 'पुष्पाराज' से पहले ये एंटी हीरो रहे Box Office के बेताज बादशाह, रिस्क लेते ही करोड़ों से भरा अकाउंट
Pushpa 2 The Rule का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जादू चल रहा है। एंटी हीरो बने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पुष्पाराज बनकर दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं। हालांकि अल्लू अर्जुन ही वो स्टार नहीं हैं जो एंटी हीरो बनकर छाए हैं। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर कई एंटी हीरो बेस्ड मूवीज का जादू चला है। चलिए आपको उनकी लिस्ट दिखाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनय का कीड़ा लेकर कोई कलाकर जब सिनेमा में आता है तो उसका सपना हीरो बनने का होता है। आखिर ऐसा हो भी क्यों न। जनता के दिलों में हीरो ही बसता है। ऐसे में जब किसी हीरो को एंटी हीरो का किरदार मिलता है तो वह उस किरदार को निभाने से हिचकिचाता है। बहुत कम कलाकार हैं, जो एंटी हीरो बने और बॉक्स ऑफिस के सारे गणित बिगाड़ दिए। इसमें से एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हैं।
पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) जब से रिलीज हुई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 5 दिन के अंदर 600 करोड़ के करीब पहुंचने वाली इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक एंटी हीरो का किरदार निभाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी, लेकिन एंटी हीरो रोल की वजह से उन्होंने यह मूवी ठुकरा दिया और अल्लू अर्जुन ने रिस्क उठाकर अपनी किस्मत चमका ली।
पुष्पा 2 से पहले कई अभिनेताओं की किस्मत एंटी हीरो बनकर चमकी है। चलिए आपको उनकी लिस्ट दिखाते हैं।
बाजीगर (Baazigar)
1993 में रिलीज हुई बाजीगर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जब शाह रुख खान ने यह फिल्म साइन की थी, तो वह बॉलीवुड में नए थे। वह चाहते तो डर के यह फिल्म छोड़ देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस फिल्म ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई और वह स्टार बन गए थे। सैकनिल्क के मुताबिक, उस वक्त इस फिल्म ने करीब 7 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection: दुनियाभर में 'पुष्पा' का आतंक, वाइल्ड फायर बनकर हिला दिया इन सितारों का सिंहासन
Shah Rukh Khan with Shilpa Shetty in Baazigar- IMDb
डॉन और डॉन 2 (Don and Don 2)
शाह रुख खान की फिल्म डॉन और डॉन 2 भी एंटी हीरो बेस्ड मूवी है। फरहान अख्तर निर्मित डॉन ने 2006 में 50 करोड़ रुपये (बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक) कमाए थे, जबकि डॉन 2 ने भारत में 106 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दोनों ही फिल्मों का खूब बज रहा। अब डॉन 3 में रणवीर सिंह डॉन बनकर आने वाले हैं।
Shah Rukh Khan in Don- IMDb
कबीर सिंह (Kabir Singh)
एंटी हीरो फिल्म की बात हो और कबीर सिंह का नाम न हो, ऐसा हो सकता है क्या? संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कबीर सिंह मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म्स में से एक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म से ही शाहिद को स्टारडम मिली थी। कियारा आडवाणी भी प्रीति की भूमिका में खूब पसंद की गई थीं। इस फिल्म ने 278.24 करोड़ का कारोबार किया था।
Shahid Kapoor in Kabir Singh- IMDb
केजीएफ (KGF)
कन्नड़ फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 ने अभिनेता यश को दुनियाभर में लोकप्रियता दिलाई। एंटी हीरो बनकर यश लाखों दिलों पर छा गए। दोनों ही फिल्में टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल हैं। केजीएफ पार्ट 1 ने भारत में 44.09 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि 434 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
एनिमल (Animal)
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित एनिमल भी एंटी हीरो बेस्ड मूवी है। यह रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट मूवीज दी हैं, लेकिन इसने उनके स्टारडम को बढ़ाया है।
Ranbir Kapoor in Animal- X
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 556 करोड़ का बिजनेस किया था। एनिमल की सफलता के बाद रणबीर कपूर सीक्वल एनिमल पार्क की तैयारी में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: 'आता पुष्पा की सटक ली'! कई फिल्मों के बाद आ गई Singham Again की बारी, टूट गया ये रिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।