Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंडे बस्ते में गई Shahid Kapoor के बिग बजट की फिल्म 'Ashwatthama: The Saga Continues' सामने आई बड़ी वजह

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:49 PM (IST)

    शाहिद कपूर की 500 करोड़ी फिल्म अश्वत्थामा द सागा कंटीन्यूज पर इस समय संकट के बाद मंडरा रहे हैं। मेकर्स ने कुछ समय के लिए फिल्म को होल्ड पर ले लिया है। फिल्म की कहानी महान योद्धा अश्वत्थामा की महाकाव्य कहानी को पर्दे पर लाने वाली थी। बजट को लेकर मेकर्स के सामने कई सारी चुनौतिया थीं जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया।

    Hero Image
    ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की अश्वत्थामा

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। शाहिद कपूर की मचअवेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज (Ashwatthama: The Saga Continues) मुश्किल में पड़ गई है। फिलहाल बजट की वजह से फिल्म पर रोक लगा दी गई है। इस फिल्म का उद्देश्य महान योद्धा अश्वत्थामा की महाकाव्य कहानी को पर्दे पर लाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब रिलीज होने वाली थी फिल्म?

    शाहिद इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। मिड-डे के अनुसार, बजट की कमी और लॉजिस्टिक चैलेंजेस की वजह से फिलहाल इस प्रोजेक्ट को अभी रोक दिया गया है। पौराणिक एक्शन फिल्म की घोषणा मार्च में की गई थी। फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता सचिन बी रवि कर रहे हैं। इसे भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना था।

    यह भी पढ़ें: Deva फेम Shahid Kapoor ने किराए पर दिया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    अश्वत्थामा को अमेजन स्टूडियो के साथ वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाना था। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

    क्या था फिल्म का प्लॉट?

    रिपोर्ट के अनुासार, 'प्रोजेक्ट की तैयारी बहुत बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस प्रोजेक्ट को कुछ इस तरह तैयार किया जाना था कि ये इंटरनेशनल फैंटेसी-एक्शन फिल्मों को टक्कर दे सके। अश्वत्थामा को कई देशों में शूट किया जाना था। लेकिन जैसे ही लॉजिस्टिक्स की बात आई और इंटरनेशनल वेन्यू पर शूटिंग की कैल्कुलेशन की गई ये साफ हो गया कि बजट के अंदर रहना टीम के लिए गंभीर चुनौती है। उसके ऊपर से पूजा एंटरटेनमेंट का कर्ज एक और बड़ा फैक्ट है।'

    शाहिद कपूर की आने वाली फिल्में

    शाहिद कपूर ने फिल्म के लिए तैयारी और फिजिकल ट्रेनिंग भी लेनी शुरू कर दी थी लेकिन अभी फिलहाल प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। फिलहाल शाहिद अब विशाल भारद्वाज के अगल प्रोजेक्ट पर फोकस करेंगे। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी हुसैन उस्तरा पर आधारित है। इसके अलावा उनके पास 'बुल' और 'देवा' जैसे प्रोजेक्ट भी हैं। इन दोनों ही फिल्मों में शाहिद का खूंखार लुक देखने को मिलेगा।

    शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थीं।

    यह भी पढ़ें: Shahid Kapoor की इस आदत से परेशान रहती हैं पत्‍नी Mira Rajput, चैट शो में किए थे शॉकिंग खुलासे