Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva फेम Shahid Kapoor ने किराए पर दिया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 12 Nov 2024 05:45 PM (IST)

    Shahid Kapoor Apartment on lease शाहिद और मीरा राजपूत बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक माने जाते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। दोनों एक बार फिर चर्चा में आ गया है। हाल ही में उन्होंने वर्ली में अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट को 20 लाख रुपए में रेंट पर दिया है।

    Hero Image
    शाहिद कपूर ने रेंट पर दिया अपार्टमेंट (Photo Credit- Instagram)

     नई दिल्ली: Shahid Kapoor Apartment on lease: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। फैंस को दोनों की चुलबुला अंदाज काफी पसंद आता है। दोनों अक्सर ही बॉलिवुड के गलीयारों में किसी न किसी वजह से छाए हुए रहते हैं। एक्टिंग के अलावा एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, कपल ने इसी साल मई में खरीदा लगजरी अपार्टमेंट रेंटल बेस पर दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपल ने किसे दिया लगजरी अपार्टमेंट किराए पर?

    मुंबई के वर्ली में स्थित कपल का लगजरी अपार्टमेंट 5 साल के लए रेंटल बेस पर दिया गया है। यह अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के थ्री सिक्सटी वेस्ट नाम के प्रोजेक्ट में स्थित है। बात करें एरिया की तो 5,395 वर्ग फुट तक है।

    ये भी पढ़ें- जब नवाब बने थे Sholay के 'गब्बर सिंह', Amjad Khan का ये किरदार देख इमोशनल हो गए थे सत्यजीत रे

    रिपोर्टस के अनुसार, इसे तीन कार पार्किंग के साथ रेंट पर दिया गया है। रेंटल दस्तावेजों से जानकारी मिलती है कि यह अपार्टमेंट डी'डेकोर होम फैब्रिक्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव दीपन भूपतानी को दिया गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

    इसी साल मई में खरीदा था अपार्टमेंट

    रेंटल अग्रीमेंट में कहा गया कि नवंबर 2024 में रजिस्टर्ड इस अपार्टमेंट की डील 1.23 करोड़ रुपए में हुई है जो 5 साल के लिए है। ये अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी द्वारा बनाई गई बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है। फिलहाल शाहिद कपूर या दिपक भूपतानी की तरफ से इस खबर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

    बता दें कि एक्टर ने ये अपार्टमेंट इसी साल मई में 60 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले एक्टर ने साल 2018 में 8,281 स्क्वायर फीट का एक अपार्टमेंट खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने 55.60 करोड़ रुपये पे किए थे. इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 2.91 करोड़ की स्टांप चुकाया था।

    शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

    शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था। फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था जिसे अमीत जोशी और अराधना साह ने मिलकर बनाया था। फिल्म में हीरो के एक रोबोट से प्यार हो जाता है। जल्द ही एक्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ में के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास ‘फर्जी’ सीरीज का सीजन 2 भी है, जो बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक दे सकता है।

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने निमरत कौर की तारीफ करते हुए उन्हें भेजा था हाथ से लिखा लेटर, घर भिजवाए थे फूल