Pushpa 2 का ये विलेन कहने वाला था एक्टिंग की दुनिया को अलविदा, Irrfan Khan की वजह से बचा करियर; रच दिया इतिहास
Pushpa 2 चारों ओर इस वक्त बस पुष्पा 2 की ही चर्चा हो रही है। अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में एक और एक्टर है जिसका काम दर्शकों को खूब भा रहा है। उस एक्टर की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे हैं।अगर उसकी लाइफ में अभिनेता इरफान खान नहीं होते तो शायद आज वह विलेन बनकर इतना बड़ा इतिहास नहीं रच पाता। क्या है ये किस्सा चलिए जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना जितना आसान है, यहां पर बने रहना और ऑडियंस के दिलों पर राज करना उतना ही मुश्किल है। इंडियन सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स आए हैं, जिनका नाम ही फैंस के लिए काफी है। इन्हीं में से कई कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्हें सालों की मेहनत के बाद भी इंडस्ट्री में न तो काम मिला और न ही पहचान।
सिनेमा में कुछ तो ऐसे भी आए जो करियर की शुरुआत में मिल रहे क्रिटिसिज्म को नहीं झेल पाए। उन्होंने कुछ फिल्में की और गायब हो गए। ऐसी ही एक गलती करने जा रहे थे पुष्पा 2 के विलेन। फिल्मों में कदम रखने के बाद जब उन्हें ऑडियंस की आलोचनाएं झेलनी पड़ी, तो अभिनेता ने इंडस्ट्री छोड़ दी। हालांकि, उनकी इंडस्ट्री में वापसी सिर्फ और सिर्फ दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) की वजह से ही हो पाई। कौन हैं वो एक्टर जिनका बचा इरफान खान की वजह से करियर, चलिए जानते हैं ये पूरा किस्सा:
19 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में रखा था कदम
पुष्पा 2 में एक्टिंग के मामले में अल्लू अर्जुन को टक्कर देने वाला ये अभिनेता कोई और नहीं, फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार अदा करने वाले फहाद फासिल हैं। उन्हें पुष्पा 2 में अपने किरदार के लिए काफी सराहना मिल रही है। पुष्पा: द राइज के बाद वह इसके सेकंड पार्ट में भी नजर आए। हालांकि, फहाद की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उन्होंने गुस्से में एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 3 The Rampage: घूमेगी कहानी, बदलेंगे किरदार, अल्लू अर्जुन की Pushpa 3 में दिखेगा ट्रिपल बवाल?
अब्दुल हमीद मोहम्मद फहाद फासिल (Real Name) फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। वह मलयालम सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर फाजिल के बेटे हैं। पिता के इंडस्ट्री में होने की वजह से फहाद को कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का चांस मिला। उन्होंने महज 20 साल की उम्र में मलयालम फिल्म 'कैयेथुम दूरथ' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
Photo Credit- Instagram
आलोचनाओं से परेशान होकर छोड़ दी थी इंडस्ट्री
उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और अभिनेता और उनके पिता को समीक्षकों के साथ-साथ ऑडियंस की भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म का निर्देशन उनके पिता ने ही किया था। 20 साल के फहाद फासिल लोगों के कड़वे शब्दों को नहीं झेल सके और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया। एक्टिंग छोड़ने के बाद अभिनेता सीधा अमेरिका चले गए और उन्होंने वहां पर अपनी इंजीनियरंग की पढ़ाई गई।
इरफान खान को देखने के बाद पुष्पा 2 के विलेन के अंदर का जागा एक्टर
रिपोर्ट्स की मानें तो फहाद फासिल को हिंदी फिल्में देखने का शौक हमेशा से ही रहा है। जब वह अमेरिका में पढ़ रहे थे, तो उस दौरान भी वह खूब फिल्में देखा करते थे। ऐसा कहा जाता है कि नई फिल्म देखने की चाह में जब वह डीवीडी की दुकान पर पहुंचे थे, तो दुकानदार ने उनके हाथ में साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' की डीवीडी थमा दी।
Photo Credit- Instagtam
इस फिल्म में मुख्य अभिनेता थे इरफान खान। मूवी में उनके कैरेक्टर का नाम 'सलीम राजाबली’ था। कहा जाता है कि इरफान खान की एक्टिंग देखकर पुष्पा 2 के विलेन इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि अमेरिका से अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर वह सीधा इंडिया लौट आए। इरफान खान के निधन के बाद फहाद फासिल ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए ये भी लिखा था कि इरफान ही वह एक्टर थे, जिन्होंने 'पुष्पा-2' के मुख्य विलेन को एक्टिंग के दुनिया में दोबारा लौटने के लिए प्रेरित किया।
पुष्पा 2 में उनके किरदार की हो रही है वाहवाही
2002 में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले फहाद फासिल ने सात साल के लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी की। 2009 में अभिनेता ने मलयालम फिल्म 'केरला कैफे' में काम किया। इस फिल्म के बाद उनके एक्टिंग करियर की गाड़ी ऐसी चली कि उन्होंने कभी भी ब्रेक नहीं किया।
आज उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। इसके अलावा 'पुष्पा: द राइज' के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर उन्होंने इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Review: सच में वाइल्ड फायर निकला 'पुष्पाराज', जबरदस्त है Allu Arjun की फिल्म का सीक्वल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।