Pushpa 3 The Rampage: घूमेगी कहानी, बदलेंगे किरदार, अल्लू अर्जुन की Pushpa 3 में दिखेगा ट्रिपल बवाल?
रजनीकांत की तरह ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्में जब भी सिनेमाघरों में आती हैं तो उनके फैंस फेस्टिवल जैसा माहौल बना देते हैं। तीन साल के इंतजार के बाद फिर से साउथ सुपरस्टार पुष्पा-2 के साथ दर्शकों के बीच आए। पुष्पा 2 अभी सिनेमाघरों में आई ही है लेकिन इस बीच ही फिल्म के थर्ड पार्ट की आधिकारिक घोषणा हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा-2' (Pushpa 2) ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही काफी हलचल मचा दी थी। एडवांस बुकिंग में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी ने तकरीबन 50 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। फैंस की बेताबी को देखते हुए कई थिएटर्स में फिल्म के मिड नाइट शोज हुए। पुष्पा-2 की कहानी पहले पार्ट से ज्यादा दिलचस्प और ट्विस्ट से भरी हुई है।
अब मेकर्स ने पुष्पा 2 के सिनेमाघरों में आने के बाद फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है। सिंघम अगेन, केजीएफ 3, भूल भुलैया 3 के बाद अब फ्रेंचाइजी की इस दौड़ में पुष्पा 2 भी शामिल हो चुकी है। हाल ही में मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा के साथ फैंस को बता दिया है कि पुष्पा: द राइज और पुष्पा: द रूल के बाद वह तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म के थर्ड पार्ट के टाइटल से पर्दा उठाने के साथ-साथ ये भी हिंट दिया कि फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट विलेन की भूमिका में कौन दिखाई देगा।
पुष्पा 3 को लेकर हो गई आधिकारिक घोषणा
पुष्पा 2 की शूटिंग खत्म होने के बाद सबकी प्यारी 'श्रीवल्ली' ने अपनी पोस्ट में ये हिंट तो दे दी थी कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट आ रहा है। अब मेकर्स ने भी ऑफिशियली फिल्म के थर्ड पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने पुष्पा 3 की घोषणा अपने किसी आधिकारिक सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि थिएटर में ही की है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Cast: सिर्फ 'पुष्पाराज-श्रीवल्ली' नहीं, फिल्म के ये साइड कैरेक्टर भी निकले झकास
पोस्ट क्रेडिट सीन में मेकर्स ने ये खुलासा किया की फिल्म 'पुष्पा' का तीसरा पार्ट आएगा, जिसका टाइटल होगा 'पुष्पा: द रैम्पेज' (Pushpa 3 The Rampage)। पहले पार्ट में जहां फहाद फासिल ने विलेन की भूमिका अदा की, वहीं मूवी के दूसरे पार्ट में साउथ स्टार जगपति बाबू (Jagpati Babu) कोतम वीरप्रताप रेड्डी की भूमिका में नजर आए। मूवी के अंत में पोस्ट क्रेडिट सीन में पुष्पा-3 के विलेन की शक्ल तो नहीं रिवील की गई, लेकिन खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन के साथ थर्ड पार्ट में 'अर्जुन रेड्डी' एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda villain) दो-दो हाथ करते हुए नजर आ सकते हैं। वह पहली बार विलेन बन सकते हैं।
Photo Credit- X Account
पुष्पा 2 से पहले दिन कमाई की इतनी उम्मीद
ऐसा भी कहा जा रहा है कि पुष्पा-3 (Pushpa 2 Sequel) में पहले दो पार्ट्स से ज्यादा खतरनाक एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा: द राइज ने साल 2021 में लाइफटाइम घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 108 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।
Photo Credit- Instagram
वर्ल्डवाइड सुकुमार के निर्देशन में बनी इस मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। अब इसके सेकंड पार्ट पुष्पा: द रूल से उम्मीद है कि ये फिल्म दुनियाभर में 250 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।