Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल की Malti Marie की शरारत देख इमोशनल हुईं 'मॉम' Priyanka Chopra, बोलीं- 'दुख में देखूंगी यह तस्वीर'

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:20 AM (IST)

    बी-टाउन की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक फोटो शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। प्रियंका ने बेटी मालती की एक हरकत पर हैरानगी जाहिर की है। देखिए एक्ट्रेस का पोस्ट।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा ने बेटी की शरारत भरी फोटो की शेयर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Priyanka Chopra Daughter Malti Marie Photo: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) को साल 2022 में एक बेटी का आशीर्वाद मिला था, जिसका नाम कपल ने मालती मैरी रखा है। प्रियंका और निक ने सरोगेसी के जरिए मालती मैरी का अपनी जिंदगी में स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कंडीशन की वजह से प्रियंका चोपड़ा नेचुरली मां नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने मदरहुड अपनाने के लिए सरोगेसी का रास्ता अपनाया। मां बनने के बाद प्रियंका और निक की जिंदगी ने एक खूबसूरत मोड़ लिया है। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ खूबसूरत यादें शेयर करती रहती हैं।

    प्रियंका की बेटी ने बॉल पिट में की मस्ती

    रविवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी की एक प्यारी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में मालती को पीठ के बल बॉल पिट में लेटे हुए देखा जा सकता है और वह आंख बंद करके मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट बॉल पिट में लेटी मालती ग्रीन आउटफिट में अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल जीत रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने अपने 'फॉरएवर वैलेंटाइंस' के लिए लिखा खास मैसेज, निक संग शेयर की रोमांटिक फोटो

    भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा

    इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा भी अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाईं। उन्होंने लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए कहा कि वह इस तस्वीर को शायद उस दिन देखना पसंद करेंगी, जब वह दुखी होंगी। प्रियंका ने लिखा, "क्या तुम मुझसे मजाक कर रही? मालती मैरी वाकई एक चैम्प है। वह मुझे हर दिन सरप्राइज करती है। वह निडर, साहसी, आभारी और जिज्ञासु है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, "इस मोमेंट में वह अकेले ही इस स्लाइड पर चढ़ गई और हंसते हुए स्लाइड से नीचे बॉल पिट में पेट के बल नीचे उतर गई। मुझे लगता है कि यह तस्वीर मैं उस दिन देखना चाहूंगी, जब मैं दुखी महसूस करूंगी। इस पल को देख मैं खुद को रिमाइंड करूंगी। क्या आपके पास ऐसी कोई यादें हैं जिन्हें आप समय के साथ रोकना चाहते हैं?"

    यह भी पढ़ें- पति Nick Jonas के साथ बारिश में घूमने निकलीं Priyanka Chopra, रोमांटिक डेट पर 'मैगी' का उठाया लुत्फ