Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर Priyanka Chopra के साथ हुआ था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी एक्ट्रेस की आंख, बोलीं- बारिश में नहीं करना...

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 04:36 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में एक चैट शो में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का एक किस्सा बताया। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान उनकी आईब्रो कट गई थी और वह वापस सेट पर जाने से डर रही थीं।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा को सेट पर लगी थी बुरी तरह चोट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज एक ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं। एक वक्त था, जब वह बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जादू चला रही थीं और फिर उनके करियर में कुछ मुश्किलें आईं जिसने उन्हें सीधे हॉलीवुड पहुंचा दिया। टीवी शोज, वेब सीरीज और मूवीज करने के बाद अब वह करीब 4 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय फिल्म करने से पहले जल्द ही प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट (Head of State) रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस अपने को-स्टार जॉन सीना (John Cena)

    और इदरीस एल्बा (Idris Elba) के साथ जिमी फॉलन के चैट शो द टुनाइट शो (The Tonight Show) में पहुंचीं।

    ऐसे आईब्रो पर लगी थी चोट

    इस शो में प्रियंका चोपड़ा ने हेड्स ऑफ स्टेट से जुड़ा एक भयानक किस्सा बताया। उन्होंने रिवील किया कि कैसे शूटिंग के वक्त उन्हें इतनी बुरी तरह चोट लगी कि आईब्रो ही कट गई थी। जिमी फॉलन संग बातचीत में देसी गर्ल ने कहा, "कैमरे में मैट बॉक्स था और मुझे फर्श पर लुढ़क कर गिरना था और बारिश हो रही थी। कैमरे को मेरे करीब आना था।"

    यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के सालों बाद भी नहीं भूली Nick Jonas को एक्स गर्लफ्रेंड, ग्रैमी विनर सिंगर ने खोली दिल की बात

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    वापस सेट पर नहीं जाना चाहती थी प्रियंका

    प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया, "तो कैमरा ऑपरेटर थोड़ा और करीब आया- मैं थोड़ा और करीब आई और इसने मेरी आईब्रो का एक हिस्सा काट दिया। यह मेरी आंख हो सकती थी, इसलिए मैं बहुत आभारी थी कि ऐसा नहीं हुआ। मेरा दिन खत्म हो गया, क्योंकि मैं वापस आकर फिर से बारिश में शूटिंग नहीं करना चाहती थी।"

    कब रिलीज हो रही प्रियंका की हेड्स ऑफ स्टेट

    इल्या नाइशुलर निर्देशित एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट इसी साल 2 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) में रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रियंका के साथ लीड रोल में इदरीस एल्बा और जॉन सीना मुख्य भूमिका में हैं। इसमें पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी हैं।

    यह भी पढ़ें- SS Rajamouli की SSMB29 में दिग्गज अभिनेता की हुई एंट्री, निभा सकते हैं अब तक का सबसे खतरनाक किरदार!