Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prajakta Koli Wedding: प्री-वेडिंग में चहकीं दुल्हन प्राजक्ता, कोने में खड़े होकर निहारते रहे विदेशी ब्वॉयफ्रेंड

    Prajakta Koli Wedding जानी-मानी डिजिटल क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल (Vrishank Khanal) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। प्राजक्ता ने सोशल मीडिया पर अपने होने वाले पति के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 24 Feb 2025 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    प्राजक्ता कोली की प्री-वेडिंग की फोटोज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वरुण धवन Varun Dhawan की ऑन-स्क्रीन बहन अब दुल्हनिया बनने जा रही हैं। जुग जुग जीयो एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसी महीने की शुरुआत से ऐसी चर्चा थी कि प्राजक्ता शादी कर रही हैं। अब आखिरकार प्री-वेडिंग फोटोज से यह कन्फर्म हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राजक्ता कोली लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल (Vrishank Koli) से शादी करने वाली हैं। वृषांक और प्राजक्ता लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2023 में ही अचानक सगाई करके हर किसी को चौंका दिया था। अब आखिरकार प्राजक्ता अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं।

    प्राजक्ता कोली की प्री-वेडिंग की फोटोज

    प्राजक्ता कोली की शादी की रस्में 23 फरवरी से शुरू हो गई हैं। बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने हाथों में पति के नाम की शगुन की मेहंदी लगवाई थी और अपनी रोमांटिक फोटोज से इंटरनेट पर छा गई थीं। अब उनकी प्री-वेडिंग से और तस्वीरें सामने आई हैं। मेहंदी के बाद प्राजक्ता ने अपनी प्री-वेडिंग की नई तस्वीरें शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें- Prajakta Koli की शादी का काउंटडाउन शुरू, मेहंदी सेरेमनी में जमकर मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस

    prajakta vrishank

    प्राजक्ता कोली ने की मस्ती

    लेटेस्ट फोटोज में प्राजक्ता कोली अपने होने वाले पति के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज में वह अपने पति के साथ झूमती हुई दिखाई दे रही हैं तो कहीं वह अपनी मस्ती में ही मग्न हैं। एक तस्वीर में वृषांक अपनी लेडी लव के माथे पर किस कर रहे हैं। 

    प्राजक्ता से नहीं हटीं होने वाले पति की नजरें

    एक तस्वीर में प्राजक्ता अपनी धुन में मग्न होकर डांस कर रही हैं और पीछे खड़े वृषांक अपनी लेडी लव को पयार को निहार रहे हैं। बाकी फोटोज में भी प्राजक्ता का चुलबुलापन दिख रहा है।

    Vrishank Prajakta Wedding

    प्राजक्ता और वृषांक का लुक

    बात करें प्राजक्ता कोली और वृषांक के लुक की तो दोनों अपने-अपने आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। होने वाली दुल्हन ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने लाइट वेट ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। दूसरी ओर वृषांक लाइट ग्रीन कलर के आउटफिट में हैंडसम लग रहे हैं।

    प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल 13 साल की डेटिंग के बाद 25 फरवरी 2025 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों करजत में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेंगे। कहा जा रहा है कि शादी में वरुण धवन, विद्या बालन, बादशाह, रफ्तार समेत बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल होंगे। बता दें कि वृषांक नेपाल के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं।

    यह भी पढ़ें- Prajakta Koli Engagement: एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, देखें फोटो