Prajakta Koli की शादी का काउंटडाउन शुरू, मेहंदी सेरेमनी में जमकर मस्ती करती दिखीं एक्ट्रेस
ओटीटी और बड़े पर्दे पर एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस प्रजाक्ता कोली (Prajakta Koli) जिंदगी में नई शुरुआत करने जा रही हैं। प्राजाक्ता अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेने वाली हैं। अब उन्होंने मेहंदी सेरेमनी से कुछ दिल जीत लेने वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन्हें देखकर उनकी खुशी का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) कई बिग स्टार्स के साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। ओटीटी पर उनकी सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। अगर पहचान की बात करें तो मिसमैच्ड वेब सीरीज के लिए वह जानी जाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रोमांटिक और लव लाइफ आधारित शोज और सीरीज में नजर आने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में प्यार के रिश्ते को शादी का नाम देने जा रही हैं।
25 फरवरी को प्राजक्ता अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक के साथ शादी करने वाली हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने मेहंदी फंक्शन की झलक फैंस को दिखाई है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास देखने को मिला है।
प्राजक्ता और वृषांक की मेहंदी सेरेमनी
प्राजक्ता एक्ट्रेस होने के साथ ही यूट्यूबर भी हैं। उनकी प्री-वेडिंग के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मेहंदी सेरेमनी में एक्ट्रेस के घर पर खुशियों का माहौल देखने को मिला। इस दौरान कपल की कुछ तस्वीरों ने लोगों को दीवाना बना दिया है।
Photo Credit- Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर फैंस का कहना है कि वह उनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- 13 साल की डेटिंग के बाद शादी करने वाली हैं Prajakta Koli, इसी महीने ब्वॉयफ्रेंड वृषांक संग लेंगी सात फेरे
इंस्टाग्राम पर शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें
सोशल मीडिया पर आते ही प्राजक्ता और वृषांक की मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वृषांक अपनी होने वाली दुल्हन के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की लव केमिस्ट्री पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
बाकी तस्वीरों में प्राजक्ता अपनी मेहंदी को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उनके मंगेतर और माता-पिता भी इस खास मौके का जश्न मनाते नजर आए। इसके अलावा, कछ तस्वीरों में पूरी फैमिली डांस करती नजर आई।
फैंस ने ऐसे दिया रिएक्शन
प्राजक्ता ने तस्वीरों को हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है। उनकी फोटोज पर यूजर्स ने प्यार लुटाते हुए मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा, 'मैं कब से इन तस्वीरों का इंतजार कर रहा था।' दूसरे ने कमेंट किया, इतना प्यारा कपल भला कहां मिलेगा। ये देखकर मेरा दिल खुश हो गया है।'
Photo Credit- Instagram
बता दें कि दोनों 25 फरवरी को शादी करने वाले हैं। प्रशंसकों को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है और उनके लिए दुआएं करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Mismatched Season 3: नेटफ्लिक्स का एक और बड़ा धमाका, इस तारीख को स्ट्रीम होगा मिसमैच का सीजन 3
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।