Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mismatched Season 3: नेटफ्लिक्स का एक और बड़ा धमाका, इस तारीख को स्ट्रीम होगा मिसमैच का सीजन 3

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 10:03 PM (IST)

    सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लगातार सीरीज और फिल्मों की बाढ़ आ रही है। कुछ दिनों पहले ही ताहिर भसीन और श्वेता त्रिपाठी की सीरीज ये काली-काली आंखें का सीजन 2 आया था। उसके बाद हाल ही में नीरज पांडे की फिल्म सिकंदर का मुकद्दर रिलीज हुई। अब नेटफ्लिक्स ने अपनी सबसे सफल सीरीज में से एक मिसमैच के सीजन 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

    Hero Image
    इस तारीख को रिलीज होगा मिसमैच का सीजन 3/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई सीरीज दर्शकों को इतनी ज्यादा पसंद आती हैं कि मेकर्स को उसके कई सीजंस लाने पड़ते हैं। मार्च में नेटफ्लिक्स ने एक साथ कई वीडियोज शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी सीरीज के कौन-कौन सी वेब सीरीज के नए सीजंस आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये काली-काली आंखें के अलावा दर्शकों को प्राजक्ता कोहली -रोहित सराफ और रणविजय स्टारर 'मिसमैच' के तीसरे सीजन का इंतजार भी बड़ी बेसब्री के साथ था। अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने फाइनली अपने दो सफल सीजंस के बाद अब इस कॉमिक एज ऑफ रोमांटिक ड्रामा की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। कब आएगा मिसमैच का सीजन 3, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स :

    मिसमैच का सीजन 3 कब होगा Netflix पर स्ट्रीम?

    नेटफ्लिक्स इंडिया ने कुछ दिनों पहले ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिसमैच सीजन 3 का एक नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें रोहित सराफ और प्राजक्ता कोहली नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे का प्यार से हाथ थामा है और आसपास दिल ही दिल है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, "हम ऑफिशियली उनके साथ कोल्ड कॉफी पीने वाले हैं"।

    यह भी पढ़ें: Netflix Web series 2024: हो जाइए रेडी! नेटफ्लिक्स पर आएगी सीरीज की बाढ़, कोटा फैक्ट्री सहित इनके नए सीजंस का एलान

    इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने पोस्टर में ये भी रिवील किया कि ये वेब सीरीज ऑडियंस अगले महीने यानी कि 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस सीजन में रोहित और प्राजक्ता के अलावा मुस्कान जाफरी, तारुक रैना, एहसास चन्ना, अभिनव शर्मा, विद्या मालवडे, रणविजय सिंह सहित कई पुरानी कास्ट नजर आने वाली है।

    Photo Credit- Instagram 

    सोशल मीडिया पर एक्साइटेड हो उठे फैंस

    नेटफ्लिक्स ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिसमैच सीजन 3 को लेकर डिटेल्स शेयर की, फैंस उत्साहित हो उठे। एक यूजर ने लिखा, "मुझे इनके बीच का प्यार अभी से फील होने लगा है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं खुशी के मारे चिल्ला रही और डांस कर रही हूं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "13 दिसंबर की डेट बस जल्दी से आ जाए"। इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

    आपको बता दें कि इस शो की कहानी कॉलेज कॉम्पीटिशन के साथ-साथ शुरू होने वाले रोमांस और फिर तकरार की है। पहले सीजन में डिंपल आहूजा और ऋषि शेखावत को प्यार होता है। दूसरे सीजन में दोनों के बीच झगड़ा और ईगो दिखाया गया है। अब तीसरे सीजन में वह मिलेंगे या जुदा होंगे, इसके लिए ऑडियंस भी बेकरार है। 

    यह भी पढ़ें: Friday Release: थिएटर से ओटीटी तक मनोरंजन का लगेगा फुल तड़का, देख लीजिये लिस्ट कहीं आपकी फेवरेट हो न जाए मिस