Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix पर इन हिंदी वेब सीरीज का दबदबा, IMDB रेटिंग में सबसे अव्वल रहे हैं ये थ्रिलर

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 03:37 PM (IST)

    Netflix Hindi Thrillers Series ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यूं तो एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं जिनको देखकर आपका दिन बन जाएगा। लेकिन आज हम आपको इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा की टॉप आईएमडीबी रेटेड वेब सीरीज (Netflix Top IMDB Rated Series) के बारे में बताने जा रहे हैं। जो मनोरंजन के लिहाज से ऑडियंस की फेवरेट रही हैं।

    Hero Image
    नेटफ्लिक्स की टॉप रेटेड वेब सीरीज (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेक्स, नई दिल्ली। Netflix IMDB Top Rated Shows: मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स मनोरंजन का एक शानदार माध्यम है। डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में नेटफ्लिक्स काफी नाम चर्चित है। इस प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज मौजूद हैं, जो दर्शकों का दिल आसानी से जीत लेती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद हिंदी भाषा की टॉप आईएमडीबी रेटिंग (Top IMDB Rated Series) वाली सीरीज के बारे बताने जा रहे हैं, जो बेहतरीन थ्रिलर के तौर पर जानी जाती हैं। आइए जानते हैं कि लिस्ट में किन-किन वेब सीरीज के नाम शामिल हैं। 

    सेलेक्शन डे (Selection Day)

    इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर वेब सीरीज सेलेक्शन डे का नाम शामिल हैं। दो भाइयों के क्रिकेटर बनने की सपने के इर्द-गिर्द सीरीज की कहानी घूमती है। लेकिन इनकी जिंदगी में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, जो आपको पसंद आएंगे। आईएमडीबी (IMDB) की तरफ से नेटफ्लिक्स की सेलेक्शन डे को 7.3/10 रेटिंग मिली है। 

    ये भी पढ़ें- Netflix Suspense Thriller: भूल जाएंगे 'ये काली काली आंखें 2', इन 5 सस्पेंस थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    ताज महल 1989 (Taj Mahal 1989)

    लव स्टोरी ड्रामा के तौर पर नेटफ्लिक्स की रोमाटिंक थ्रिलर ताज महल 1989 को साल 2020 में ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया था। इस वेब सीरीज में दो अलग-अलग एज ग्रुप की लव स्टोरी की कहानी को दिखाया गया है। कई मुद्दों पर ये वेब सीरीज बात करती है। ताज महल 1989 ने लाजवाब कंटेंट के लिए 7.4/10 की आईएमडीबी रेटिंग हासिल है। 

    फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स

    बैड ब्वॉयस बिलिनेयर- इंडिया (Bad Boys Billionaires: India)

    अरबपति बिजनेस टाइकून विजय माल्या, नीरव मोदी, सुभ्रत रॉय और रामालिंग राजू की कहानी को डॉक्युमेट्री सीरीज बैड ब्वॉयस बिलिनेयर- इंडिया में दिखाया गया है। किस तरह से उन्होंने देश की जनता के साथ धोखा किया और कैसे बैंकों का पासा मार कर भाग गए। सीरीज में इनसे जुड़े घोटालों को भी शामिल रखा गया है। आईएमडीबी रेटिंग की बात की जाए तो बैड ब्वॉयस बिलिनेयर- इंडिया को 7.9/10 रेटिंग मिली। 

    दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

    शैफाली शाह और राजेश तैलांग स्टारर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का नाम भला इस लिस्ट में कैसे शामिल नहीं होता। अब तक दिल्ली क्राइम के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ने ही ऑडियंस को इंप्रेस किया गया है। पहले सीजन में दिल्ली के चर्चित निर्भया दुष्कर्स कांड की कहानी को दर्शाया गया। आईएमडीबी की ओर से इस सीरीज को 8.5/10 की रेटिंग प्राप्त हुई। 

    सैक्रेड गेम्स (Sacred Games)

    नेटफ्लिक्स को अगर इंडिया में सबसे अधिक लोकप्रियता किसी वेब सीरीज के जरिए मिली तो वह सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सैक्रेड गेम्स है। इस सीरीज का क्रेज दर्शकों में काफी देखने को मिला और अपने दोनों सीजन से इसने वाहवाही लूटी। 8.5/10 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ सैक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज है। 

    ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन से लेकर कहानी तक खूब हुआ हंगामा, रिलीज से पहले ही बैन हुई थीं ये फिल्में, OTT पर देखें यहां