बड़े पर्दे पर मीना कुमारी बनकर छाएंगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस! बायोपिक के लिए मिला ऑफर
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी पर बायोपिक (Meena Kumari Biopic) की घोषणा हाल ही में की गई। इसके बाद से ही लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई कि उनका रोल बड़े पर्दे पर कौन-सी एक्ट्रेस अदा कर पाएंगी। आखिरकार अब पता चल गया है कि इस भूमिका के लिए किस एक्ट्रेस को ऑफर मिला है और इसके पीछे वजह क्या है।

मीना कुमारी की बायोपिक का मिला इस एक्ट्रेस को ऑफर (Photo Credit- IMDb)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा हो चुकी है। सिनेमा लवर्स के बीच लगातार चर्चा चल रही है कि दिग्गज अभिनेत्री का रोल बड़े पर्दे पर कौन-सी एक्ट्रेस निभाएंगी। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर इसके राइट्स हासिल किए हैं। मेकर्स ने फिल्म की घोषणा भी बड़े स्तर पर की है, जिसके बाद से सिनेमा लवर्स की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर बढ़ती जा रही है। फाइनली अब बड़ा अपडेट सामने आ चुका है कि उनका किरदार किस एक्ट्रेस को ऑफर हुआ है।
दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी पर बनने वाली बायोपिक में काम करने के लिए मेकर्स ने कई एक्ट्रेस को अप्रोच किया होगा, लेकिन अब लग रहा है कि उनकी तलाश पूरी हो चुकी है। फिल्म के लिए एक ऐसी अभिनेत्री का चयन किया गया है, जिसका नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। उन्होंने साल 2014 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन एक्ट्रेस को लोगों के बीच साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म से पहचान मिली थी।
कियारा आडवाणी की झोली में गिरा रोल
मॉम टू बी कियारा आडवाणी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। वह जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेबी शॉवर का फोटो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी को मीना कुमारी का रोल निभाने का ऑफर मिला है।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'ये रहेगी, आप जा सकते हैं', निर्देशक शांताराम ने किस अभिनेत्री के लिए जितेंद्र को सुनाई थी खरी-खोटी
प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी कि मीना कुमारी की बायोपिक में उनका रोल निभाने के लिए कियारा आडवाणी को ऑफर दिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के डायरेक्टर और क्रिएटिव टीम को भरोसा है कि इस रोल के लिए वह परफेक्ट हैं और दर्शकों को मूवी से भावनात्मक तौर पर जोड़ने का काम करेंगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट एक्ट्रेस को सुना दी गई है और एक्ट्रेस को भी इसकी कहानी पसंद आई है। हालांकि, उन्होंने अभी तक फिल्म को लेकर फाइनल जवाब नहीं दिया है।

Photo Credit- IMDb
प्रेग्नेंसी के बाद हो सकती है कियारा की पहली फिल्म
मीना कुमारी की बायोपिक के साथ कियारा आडवाणी का नाम जुड़ रहा है। अगर सब सही रहता है, तो यह कियारा की पहली फिल्म प्रेग्नेंसी के बाद हो सकती है। खैर, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी मेकर्स या एक्ट्रेस ने शेयर नहीं की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।